Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सपा दफ्तर पहुंचे तेज प्रताप, लालू के अंदाज में कहा- 'अरे.. ये एक ही गुलदस्ता सब बारी-बारी से दे रहा है'

    Updated: Thu, 31 Jul 2025 11:33 AM (IST)

    RJD से निकाले जाने के बाद महुआ से निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान उन्होंने पहले ही कर दिया है। अब अखिलेश यादव से बात करने और अचानक सपा पार्टी कार्यालय में मिलने जाने से सियासी अटकलें तेज हो गई हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि कहीं वो सपा से जुड़ने की इच्छा तो नहीं रख रहे हैं।

    Hero Image
    तेज प्रताप समाजवादी पार्टी के कार्यालय में मिलने पहुंचे

    डिजिटल डेस्क, पटना। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव बुधवार को अचानक पटना के पुनाईचक स्थित समाजवादी पार्टी के कार्यालय जा पहुंचे।

    वहां उन्होंने समाजवादी पार्टी के नेताओं से मुलाकात की। तेजप्रताप यादव को सपा कार्यकर्ताओं ने गुलदस्ता भेंट किया और उनका स्वागत किया।

    इस पर तेजप्रताप यादव ने अपने पिता लालू प्रसाद यादव की तरह मजाकिए लहजे में कहा कि अरे.. ये क्या भाई, एक ही गुलदस्ता सब बारी-बारी से दे रहा है।

    सुर्खियों में तेजप्रताप यादव

    बता दें कि लालू ने अपने बेटे तेजप्रताप को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। इसके बाद से ही तेजप्रताप यादव सुर्खियों में हैं।

    इसी क्रम में हाल ही में उन्होंने समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव से बात भी की थी। उस समय अखिलेश यादव ने पूछा था कि कहां से चुनाव लड़ना है?

    चुनाव लड़ने के एलान से अटकलें और तेज हुईं 

    RJD से निकाले जाने के बाद महुआ से निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान उन्होंने पहले ही कर दिया है। अब अखिलेश यादव से बात करने और अचानक सपा पार्टी कार्यालय में मिलने जाने से सियासी अटकलें तेज हो गई हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि कहीं तेजप्रताप यादव सपा से जुड़ने की इच्छा तो नहीं रख रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि लालू के बड़े लाल तेज प्रताप यादव ने मंगलवार को मुजफ्फरपुर में अपनी एक सभा में कहा, 'हमको पार्टी से बाहर किया गया। कुछ जयचंदों को लगा कि दूसरा लालू प्रसाद यादव, तेज प्रताप यादव पैदा हो गया है, इसलिए उन लोगों की आंख में खटकने लगे।'

    उन्होंने आगे कहा कि हम हों या मेरा भाई तेजस्वी, हम जो पहनते हैं और जो हम बोल रहे हैं वो हमारे पिता लालू यादव और हमारी माता राबड़ी देवी की देन है।

    पीली टोपी का नया पैंतरा

    बता दें कि तेजप्रताप यादव ने राजद से निकाले जाने के बाद पीली टोपी पहनकर नया पैंतरा अपनाया है और अटकलें हैं कि वह अपने भाई तेजस्वी यादव के लिए मुश्किलें खड़े कर सकते हैं। कारण कि हाल ही में राजद नेता भाई वीरेंद्र के व्यवहार पर भी तेज प्रताप यादव ने प्रश्न खड़ा किया था।

    बहरहाल, अब तेजप्रताप ने हरी की जगह पीली टोपी पहन ली है और अब उनका मिजाज भी बदला-बदला लग रहा है। ऐसे में सियासी जानकारों का मानना है कि तेजप्रताप के तेवर से राजद को नई चुनौतियों के लिए तैयार रहना होगा।

    यह भी पढ़ें

    Tej Pratap Yadav को पार्टी और परिवार से निकलवाने की किसने रची साजिश, मुजफ्फरपुर की सभा में सबकुछ साफ-साफ बताया

    Bihar Politics: पहले दी थी बुखार छुड़ाने की धमकी, अब तेज प्रताप को सम्राट से लग रहा डर

    Bihar Politics: तेजप्रताप यादव के वायरल वीडियो पर गरमाई सियासत, डिप्टी CM बोले- जैसा बीज बोया जाता है, वैसा ही...