Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार नियुक्ति पत्र बांटने का बनाएगा रिकॉर्ड, इन 15 राज्यों और 27 जिलों के अभ्यर्थियों को मिलेगी सरकारी नौकरी

    By Dina Nath SahaniEdited By: Yogesh Sahu
    Updated: Wed, 01 Nov 2023 06:53 PM (IST)

    Bihar Teacher Recruitment देश में बिहार पहला प्रांत होगा जहां एक साथ एक लाख 20 हजार 336 शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। इनमें 57 हजार 854 महिला शिक्षक शामिल हैं जो कुल नवनियुक्त शिक्षकों में 48 प्रतिशत से अधिक हैं। बिहार सरकार द्वारा इतनी संख्या में शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देने का यह रिकॉर्ड गुरुवार को बनेगा।

    Hero Image
    बिहार नियुक्ति पत्र बांटने का बनाएगा रिकॉर्ड, इन 15 राज्यों और 27 जिलों के अभ्यर्थियों को मिलेगी सरकारी नौकरी

    दीनानाथ साहनी, पटना। देश में बिहार पहला प्रांत होगा, जहां एक साथ एक लाख 20 हजार 336 शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।

    इनमें 57 हजार 854 महिला शिक्षक शामिल हैं, जो कुल नवनियुक्त शिक्षकों में 48 प्रतिशत से अधिक हैं। बिहार सरकार द्वारा इतनी संख्या में शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देने का यह रिकॉर्ड गुरुवार को बनेगा।

    गांधी मैदान में होगा समारोह

    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजधानी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित समारोह में 25 हजार शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देंगे।

    इसके अलावा जिला मुख्यालयों में जिलाधिकारी और प्रमंडलीय मुख्यालय में कमिश्नर द्वारा नवनियुक्त शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र बांटे जाएगे।

    गांधी मैदान के कार्यक्रम से सभी जिलाधिकारी लाइव भी जुड़ेंगे। विभिन्न जिलों से आने वाले नवनियुक्त शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र और आधार कार्ड से गांधी मैदान में प्रवेश मिलेगा।

    कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के नंबर 14417 पर मिलेगी नियुक्ति संबंधी सूचना

    शिक्षा विभाग ने शिक्षक नियुक्ति संबंधी जानकारी लेने हेतु मुख्यालय में स्थापित कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का नंबर 14417 जारी किया है जिस पर कोई भी अभ्यर्थी या अभिभावक शिक्षक नियुक्ति से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

    इन राज्यों के चयनित शिक्षकों को भी मिलेगा नियुक्ति पत्र

    शिक्षा विभाग के आधिकारिक एक्स हैंडल पर दी गई जानकारी में कहा गया है कि बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) द्वारा कराई गई परीक्षा के बाद बिहार के अलावा झारखंड, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश, असम, केरल, कर्नाटक, गुजरात और महाराष्ट्र के अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। इन प्रदेशों के सभी नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देने की तैयारी की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गांधी मैदान में इन जिलों से आएंगे शिक्षक

    नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में 27 जिलों के नवनियुक्त शिक्षक आएंगे जिनमें पटना, नालंदा व वैशाली जिले से शत-प्रतिशत नवनियुक्त शिक्षकों को समारोह में लाने की व्यवस्था की गई है।

    इसके अलावा भोजपुर, बक्सर, रोहतास, कैमूर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, सारण, सीवान, गोपालगंज, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, मुंगेर, खगडिय़ा, जमुई, बेगूसराय, लखीसराय, शेखपुरा, गया, औरंगाबाद, नवादा, अरवल, जहानाबाद शामिल हैं।

    तीन प्रमंडल के नौ जिलों से शिक्षकों को नहीं बुलाया गया है। इसमें सहरसा प्रमंडल के सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, पूर्णिया प्रमंडल के पूर्णिया, अररिया, किशनगंज, कटिहार तथा भागलपुर प्रमंडल के भागलपुर व बांका जिले शामिल हैं।

    नवनियुक्त शिक्षकों के लिए आवश्यक निर्देश

    गांधी मैदान में आने वाले शिक्षक अपने साथ कोई भी सामान (बैग, खाने की सामग्री, पानी को बोतल आदि) लेकर नहीं आएंगे। समारोह में पीने का पानी, शौचालय और यूरिनल की सुविधा मिलेगी। गांधी मैदान के सभी प्रवेश द्वार पर हेल्प डेस्क की व्यवस्था की गयी है। यहां पढ़ें पूरी खबर

    यह भी पढ़ें : Bihar Teacher Recruitment: बीपीएससी पास अभ्यर्थियों को कहां मिलेगी पोस्टिंग? नीतीश सरकार का ये है प्लान

    यह भी पढ़ें : BPSC के चयनित शिक्षकों के लिए बड़ी खबर! इस दिन से शुरू होगा आवासीय प्रशिक्षण; जरूर पढ़ लें KK Pathak के ये निर्देश

    यह भी पढ़ें : Bihar Teacher News : बिहार में बीएड डिग्रीधारी नहीं बन पाएंगे प्राथमिक शिक्षक, सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला

    यह भी पढ़ें : Bihar Teacher News: जाली प्रमाण पत्र से हासिल की थी नौकरी, जांच में खुली पोल; नियोजित शिक्षक सेवा मुक्त

    यह भी पढ़ें : Bihar Shikshak Bharti : 'ये कहिए कि राज्य सरकार ने नियुक्ति की है', किस बात पर नीतीश ने मंत्रियों को दे दी नसीहत