BPSC के चयनित शिक्षकों के लिए बड़ी खबर! इस दिन से शुरू होगा आवासीय प्रशिक्षण; जरूर पढ़ लें KK Pathak के ये निर्देश
Bihar Teacher News बिहार में चयनित शिक्षकों को 2 नवंबर को नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे। इसके बाद सभी नवनियुक्त शिक्षकों की आवासीय ट्रेनिंग होगी। चार नवंबर से प्रशिक्षण आरंभ होगा। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने इसके लिए दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं। केके पाठक ने सभी जिला अधिकारियों को ट्रेनिंग पर निगरानी रखने के आदेश दिए हैं।

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Teacher Training बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित एवं योगदान करने वाले सभी शिक्षकों को आवासीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने प्रशिक्षण व्यवस्था को सुनिश्चित करने का आदेश सभी जिलाधिकारी को दिया है।
उन्होंने जिलाधिकारियों से कहा है कि विद्यालय अध्यापकों में से एक लाख 10 हजार से ज्यादा शिक्षकों ने विभिन्न जिलों में योगदान किया है। सभी नवनियुक्त शिक्षकों को दो नवंबर को औपबंधिक नियुक्ति पत्र मिलेगा। इसके बाद चार नवंबर से राज्य के 77 शैक्षणिक संस्थान में आवासीय प्रशिक्षण प्रारंभ किया जाएगा। इसलिए नए शिक्षकों को दिए जाने वाले प्रशिक्षण पर खुद निगरानी रखें।
जिला अधिकारियों को दिए ये आदेश
उन्होंने अपने आदेश में सभी जिलाधिकारी को कहा है कि शिक्षा विभाग के अधीन संचालित राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) के अलावा सभी जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान (डायट), प्राथमिक शिक्षक शिक्षा संस्थान (पीटीईसी) और प्रखंड शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान (बीआइटीई) में योगदान करने वाले शिक्षकों को प्रशिक्षण दी जाएगी। इसलिए संबंधित जिले के जिलाधिकारी, उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी समय-समय पर प्रशिक्षण संस्थानों में जाकर जायजा लेंगे।
केके पाठक ने कहा कि यह भी सुनिश्चित करें कि संबंधित संस्थान में शिक्षकों की उपस्थिति अनिवार्य हो। कितने शिक्षक प्रशिक्षण से गायब हैं या इन शैक्षणिक संस्थानों के पढ़ाने वाले अध्यापक गायब हैं, इस पर भी नजर रखी जाए और उनकी सूची तैयार की जाए।
प्रशिक्षण के दौरान खुद जिलाधिकारी, उप विकास आयुक्त एवं अनुमंडल अधिकारी भी प्रशिक्षण पाने वाले शिक्षकों को संबोधित करें और राज्य के शैक्षणिक व्यवस्था के बारे में बताएं। यह ध्यान रखें कि शिक्षकों का यह आवासीय प्रशिक्षण कई माह तक चलेगा। इसलिए बीच-बीच में प्रशिक्षण का अपने स्तर पर समीक्षा करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।