Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Swati Maliwal: बिभव को मुंबई क्यों ले गई दिल्ली पुलिस? बिहार के इस छोटे से गांव से गहरा नाता; खुल गया एक और राज

    Updated: Tue, 21 May 2024 05:23 PM (IST)

    Swati Maliwal Case स्वाति मालीवाल मामले में जांच कर रही पुलिस की टीम हर एक राज खंगालने की कोशिश में जुटी है। गिरफ्तार अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार को दिल्ली पुलिस अब मुंबई लेकर जा रही है। दरअसल पुलिस के मुताबिक बिभव ने अपने फोन को मुंबई में फॉर्मेट किया था। ऐसे में उसका डाटा दोबारा हासिल किया जा सके।

    Hero Image
    बिभव को मुंबई क्यों ले गई दिल्ली पुलिस? बिहार के इस छोटे से गांव से गहरा नाता (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, पटना। Swati Maliwal Case स्वाति मालीवाल मामले में बिभव कुमार को शनिवार को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सहयोगी बिभव को सीएम आवास से गिरफ्तार किया गया। उनके ऊपर आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट का आरोप है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब इस मामले की जांच में जुटी पुलिस की टीम कड़ी दर कड़ी जोड़ने की कोशिश कर रही है। इसी कड़ी में अब बिभव को लेकर दिल्ली पुलिस मुंबई जा रही है। पुलिस का मानना है कि बिभव ने अपने फोन को मुंबई में फॉर्मेट किया है। ऐसे में वहां ले जाने के बाद बिभव के फोन से डाटा दोबारा हासिल करेगी।

    बिभव की गिरफ्तारी को लेकर खूब चर्चा हो रही है। ऐसे में आइए यह जानते हैं कि अरविंद केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार कौन हैं और उनका बिहार से क्या कनेक्शन है।

    कौन है बिभव कुमार?

    स्वाति मालीवाल मामले में गिरफ्तार बिभव कुमार बिहार में सासाराम के प्रखंड क्षेत्र कोचस स्थित खुदरु गांव के रहने वाले हैं। वह अरविंद केजरीवाल के व्यक्तिगत और राजनीतिक दोनों तरह से करीबी सहयोगी और प्रबंधक हैं। वह पत्रकारिता की पढ़ाई भी पूरी कर रखी है।

    बिभव कुमार शुरुआती समय में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की एक गैर संचालित में काम किया। इसके बाद उनको वर्ष 2015 में अरविंद केजरीवाल का निज सचिव के तौर पर नियुक्त किया गया। वहीं, 2020 में दिल्ली में जब दूसरी बार आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो फिर से उन्हें निज सचिव का ही दायित्व दिया गया।

    बिभव के पिता ने क्या कहा

    इधर, बिभव की गिरफ्तारी के बाद उनके पिता महेश्वर राय उर्फ बड़े लाल राय का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि हमारे बेटे ने ईमानदारी की बदौलत ही इस मुकाम को हासिल किया है। उन्होंने आगे बताया कि एक दौरा था जब बिभव को आप ने राज्यसभा भेजने की तैयारी कर ली थी। हालांकि, बिभव ने मना कर दिया था।

    वहीं, शराब घोटाले में बिभव से पूछताछ हुई थी, लेकिन वह बेदाग निकले। इस घटना को लेकर उनके गांव के लोग हतप्रभ हैं। उनके पिता का मानना है कि हमारा बेटा निर्दोष है और स्वाति मालीवाल केस में भी बेदाग जेल से बाहर निकलेगा।

    ये भी पढ़ें-

    Swati Maliwal Case : बिभव ने ठुकराया था ये ऑफर, चौंकाने वाली बात सामने आई; बिहार में पिता बोले- केजरीवाल के जेल...

    Swati Maliwal : 'बेहद पीड़ा, दर्दनाक और शर्मिंदगी...', स्वाति मालीवाल ने LG को फोन पर बताई आपबीती