Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Swati Maliwal : 'बेहद पीड़ा, दर्दनाक और शर्मिंदगी...', स्वाति मालीवाल ने LG को फोन पर बताई आपबीती

    Updated: Tue, 21 May 2024 04:49 PM (IST)

    आम आदमी पार्टी (AAP) की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल से बदसलूकी मामले में उपराज्यपाल वीके सक्सेना का बयान आया है। वीके सक्सेना ने कहा कि दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी है और दुनिया भर के राजनयिक समुदाय का घर है। महिला सुरक्षा के मुद्दे पर ऐसी शर्मनाक घटनाएं और असंवेदनशील और षड्यंत्रकारी अवमाननापूर्ण सरकारी प्रतिक्रिया दुनिया भर में भारत की छवि को धूमिल करती हैं।

    Hero Image
    स्वाति मालीवाल मामले में उपराज्यपाल वीके सक्सेना का आया बयान।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (AAP) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल मामले में उपराज्यपाल वीके सक्सेना का बयान आया है। वीके सक्सेना ने कहा कि दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी है और दुनिया भर के राजनयिक समुदाय का घर है। महिला सुरक्षा के मुद्दे पर ऐसी शर्मनाक घटनाएं दुनिया भर में भारत की छवि को धूमिल करती हैं। मामले में असंवेदनशील और षड्यंत्रकारी अवमाननापूर्ण सरकारी प्रतिक्रिया भी की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीके सक्सेना ने बयान में कहा कि वो स्वाति मालीवाल पर मुख्यमंत्री के आवास पर हुए हमले से व्यथित हैं, जिसकी पिछले कुछ दिनों से मीडिया पर खबरें चल रही हैं। वह सीएम केजरीवाल से अकेले मिलने गई थीं। कल उन्होंने मुझे फोन करके बहुत दुख व्यक्त किया और अपने दर्दनाक अनुभव के बारे में विस्तार से बताया। स्वाति के साथ उनके अपने ही सहकर्मियों ने किस तरह धमकाया और शर्मिंदा किया। उन्होंने सबूतों से छेड़छाड़ और उनके खिलाफ जबरदस्ती की खबरों पर भी चिंता व्यक्त की।

    ...तो विदेशी ताकतें बोलने लग जातीं

    अगर देश में किसी अन्य मुख्यमंत्री के निवास पर ऐसी घटना हुई होती तो देश के खिलाफ बोलने वाली विदेशी ताकतें भारत में महिला सुरक्षा के बारे में एक तीखी प्रक्रिया देना शुरू कर देतीं। इस मामले में किसी भी तरह के आक्रोश की अनुपस्थिति कई सवालों को बिना उत्तर के छोड़ देती है। दिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही है और मैं आश्वासन देता हूं कि इस मामले को इसके तार्किक निष्कर्ष तक पहुंचाया जाएगा।

    केजरीवाल की चुप्पी...

    एलजी ने बयान में कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल की गहरी चुप्पी महिलाओं की सुरक्षा पर उनके रुख को बयां करती है। मुझे उम्मीद थी कि कम से कम शिष्टाचार के लिए मुख्यमंत्री ने स्पष्ट रूप से अपनी बात रखेंगे, न कि टालमटोल और संदिग्ध बने रहेंगे।

    वो मेरे प्रति पक्षपात रही हैं, फिर भी...

    एलजी ने कहा, स्वाति मालीवाल मेरे और मेरे कार्यालय के प्रति मुखर, शत्रुतापूर्ण और स्पष्ट रूप से पक्षपातपूर्ण रही हैं। उन्होंने अक्सर मेरी अनुचित आलोचना की है। अगर उनके साथ कोई शारीरिक हिंसा होती है और उत्पीड़न किया जाता है तो यह अस्वीकार्य है।

    मुझे यह बात और परेशान करती है कि उनके साथ बदसलूकी मुख्यमंत्री के ड्राइंग रूम में हुई ती, जबकि सीएम घर में मौजूद थे। यह अपराध उनके सबसे करीबी सहयोगी द्वारा अकेली महिला पर किया गया। स्वाति मालीवाल के साथी राज्यसभा सांसद ने भी मीडिया के सामने उनके साथ बदसलूकी को स्वीकारा था। साथ ही आश्वासन दिया कि मुख्यमंत्री आरोपी अपने पीए के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे।

    इसके बाद मामले में पूरी तरह से यू-टर्न ले लिया गया। जाहिर है यह सब सर्वोच्च पद पर बैठ पदाधिकारी के इशारे पर किया गया होगा, जो समझ से परे और हैरान करने वाला है।

    आप की आई प्रतिक्रिया

    उपराज्यपाल वीके सक्सेना के बयान के बाद आम आदमी पार्टी की भी प्रतिक्रिया आई है। पार्टी ने कहा कि एलजी के बयान से साबित होता है कि स्वाति मालीवाल भाजपा के लिए काम कर रही हैं। भाजपा चुनाव के दौरान हर दिन एक नई साजिश रच रही है- कभी शराब घोटाला, कभी स्वाति मालीवाल, कभी विदेशी फंडिंग के झूठे आरोप। भाजपा चुनाव के दौरान हर दिन नए हथकंडे अपनाएगी। भाजपा बुरी तरह हार रही है। मोदी जी का डूबता जहाज स्वाति मालीवाल का सहारा ले रहा है।