Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुशील मोदी ने विपक्षी एकता को बताया सत्ता के प्यासे हिरणों की दौड़, कहा- देवेगौड़ा के दौर में नहीं लौटेगा देश

    By Raman ShuklaEdited By: Yogesh Sahu
    Updated: Sun, 19 Feb 2023 07:54 PM (IST)

    सुशील मोदी ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि विपक्ष दिल्ली में केंद्र में सरकार बनाना चाहता है जिसे हर छोटी-बड़ी पार्टी ब्लैकमेल कर सके और जो सरकार ज ...और पढ़ें

    Hero Image
    सुशील मोदी ने विपक्षी एकता को बताया सत्ता के प्यासे हिरणों की दौड़, देवेगौड़ा के दौर में नहीं लौटेगा देश

    राज्य ब्यूरो, पटना। राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी ने कहा कि जनाधार विहीन नीतीश कुमार परस्पर-विरोधी ताकतों का कुनबा जोड़कर देश को कमजोर सरकारों के दौर में लौटाना चाहते हैं, जबकि आज केवल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ही चीन-पाकिस्तान को करारा जवाब देने वाली सरकार दे सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विपक्षी एकता केवल मृग-मरीचिका

    उन्होंने कहा कि देश अब देवगौड़ा और चंद्रशेखर के उस दौर में नहीं लौटना चाहता, जब रिजर्व बैंक को सोना गिरवी रखना पड़ा था। विपक्षी एकता केवल मृग-मरीचिका है।

    यह एक झूठे-नकरात्मक लक्ष्य के लिए सत्ता के प्यासे हिरणों की दौड़ के सिवा कुछ नहीं है। विपक्ष दिल्ली में सरकार चाहता है, जिसे हर छोटी-बड़ी पार्टी ब्लैकमेल कर सके और जो सरकार जीएसटी या सर्जिकल स्ट्राइक जैसे बड़े फैसले न कर सके।

    1977 को छोड़कर कभी पूरा विपक्ष एकजुट नहीं हुआ और वह भी तब संभव हुआ, जब उसका नेतृत्व जेपी जैसे महान राजनेता के हाथ में था।

    कांग्रेस नीतीश कुमार को पूछती नहीं, खुर्शीद की कोई हैसियत नहीं

    उन्होंने कहा कि कांग्रेस नीतीश कुमार को पूछती नहीं। वे सीधे राहुल गांधी या मल्लिकार्जुन खरगे से बात करने के बजाय सलमान खुर्शीद जैसे व्यक्ति के जरिए संदेश दे रहे हैं, जिसकी कांग्रेस में कोई हैसियत नहीं।

    उन्होंने कहा कि केरल में एक-दूसरे के विरुद्ध लड़ने वाली कांग्रेस और माकपा एकसाथ नहीं आ सकते। पंजाब-दिल्ली-हरियाणा में कांग्रेस और केजरीवाल साथ नहीं आ सके। ममता बनर्जी और केसीआर में कोई किसी को नेता नहीं मानता।

    यह भी पढ़ें: सुशील मोदी ने फिर कसा तंज, बोले- ताकतवर मंत्री रहते लालू, नीतीश बिहार को क्यों नहीं दिला पाए विशेष दर्जा

    यह भी पढ़ें: सुशील मोदी ने किया कटाक्ष, बोले- सुधाकर के जरिये नीतीश पर कुर्सी छोड़ने का दबाव बना रहे लालू

    यह भी पढ़ें: सुशील मोदी का JDU पर प्रहार, बोले- इमरजेंसी और प्रेस सेंसरशिप थोपने वाली कांग्रेस की गोद में बैठ पीट रहे छाती