Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुशील मोदी ने फिर कसा तंज, बोले- ताकतवर मंत्री रहते लालू, नीतीश बिहार को क्यों नहीं दिला पाए विशेष दर्जा

    By Raman ShuklaEdited By: Yogesh Sahu
    Updated: Sat, 18 Feb 2023 09:51 PM (IST)

    सुशील मोदी ने कहा कि राज्य सरकार विशेष पैकेज की योजनाएं लागू करने के लिए जमीन नहीं उपलब्ध करा पाई। नीतीश कुमार की पहल पर तत्कालीन वित्त मंत्री चिदम्बर ...और पढ़ें

    Hero Image
    सुशील मोदी ने फिर कसा तंज, बोले- ताकतवर मंत्री रहते लालू, नीतीश बिहार को क्यों नहीं दिला पाए विशेष दर्जा

    राज्य ब्यूरो, पटना। राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने विशेष राज्य के मुद्दे पर वही कहा, जो वित्त आयोगों की राय थी।

    उन्होंने कहा कि जब लालू यादव और नीतीश कुमार केंद्र में ताकतवर मंत्री थे, तब बिहार को विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं दिला पाए?

    उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने बिहार को 1.40 लाख करोड़ रुपये के विशेष पैकेज के रूप में जो सहायता दी, वह विशेष दर्जा से अधिक लाभकारी है।

    राज्य सरकार विशेष पैकेज की योजनाएं लागू करने के लिए जमीन नहीं उपलब्ध करा पाई। नीतीश कुमार की पहल पर तत्कालीन वित्त मंत्री चिदम्बरम ने विशेष राज्य के मुद्दे पर अंतर मंत्रालयी समूह बनाया था।

    रघुराम राजन कमेटी ने भी इस पर विचार किया था। ग्रुप और कमेटी, दोनों ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग ठुकरा दिया था।

    मोदी ने कहा कि 14 वें और 15 वें वित्त आयोग की रिपोर्ट ने तो विशेष राज्य की अवधारण को ही खारिज कर दिया। वित्त मंत्री ने यही बात दोहराई।

    उन्होंने कहा कि इन तथ्यों की अनदेखी कर नीतीश कुमार का बार-बार विशेष राज्य की मांग करना अपनी विफलता पर पर्दा डालने की कोशिश है।

    यह भी पढ़ें: Salman Khurshid: सलमान खुर्शीद बोले- गुजरात नहीं; बिहार मॉडल सबसे अच्छा, अंदाज-ए-बयां से खूब बटोरीं तालियां

    यह भी पढ़ें: 'नीतीश कुमार गाली और धक्का भी देंगे तो नहीं छोड़ेंगे साथ'- जीतन राम मांझी, सुर बदलकर पूर्व CM ने की तारीफ

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें