Move to Jagran APP

Lalu Yadav से नजदीकी ललन सिंह को पड़ेगी भारी? Sushil Modi ने कर दी सबसे बड़ी राजनीतिक भविष्यवाणी

बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने अब तक की सबसे बड़ी राजनीतिक भविष्यवाणी की है। सुशील मोदी ने कहा है कि लालू यादव से नजदीकी के कारण ललन सिंह को जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से हटाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन की बैठक में झटका खाने के तुरंत बाद जदयू ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी बुलाने की घोषणा कर बड़े बदलाव का संकेत दिया है।

By Raman ShuklaEdited By: Rajat MouryaPublished: Wed, 20 Dec 2023 08:03 PM (IST)Updated: Wed, 20 Dec 2023 08:03 PM (IST)
Lalu Yadav से नजदीकी ललन सिंह को पड़ेगी भारी? Sushil Modi ने कर दी सबसे बड़ी राजनीतिक भविष्यवाणी (फाइल फोटो)

राज्य ब्यूरो, पटना। Sushil Modi On Lalan Singh राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी ने बड़ी राजनीतक भविष्यवाणी की है। उन्होंने बुधवार को जारी बयान में कहा है कि लालू यादव से ललन सिंह की बढ़ती निकटता के कारण कभी भी ललन जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद हटाए जा सकते हैं।

loksabha election banner

उन्होंने कहा कि आईएनडीआईए की बैठक में झटका खाने के तुरंत बाद जदयू (JDU) ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी एवं राष्ट्रीय परिषद की बैठक एक साथ बुलाने की घोषणा कर बड़े बदलाव का संकेत दिया है। संगठन के भीतर हताशा बढ़ी है।

जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह।

'बिहार के किंग मेकर लालू यादव...'

सुशील मोदी ने कहा कि आईएनडीआईए (I.N.D.I.A Meeting) की चौथी बैठक के बाद नीतीश कुमार के लिए राष्ट्रीय राजनीति के सारे द्वार बंद हो गए हैं। दूसरे राज्यों की बात तो दूर, बिहार के "किंग मेकर" लालू यादव (Lalu Yadav) एवं तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने भी किसी पद के लिए नीतीश कुमार (Nitish Kumar) का नाम नहीं प्रस्तावित किया।

'...केजरीवाल और ममता बनर्जी ने खेला कर दिया'

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी पाने के लिए पटना में अपने पक्ष में पोस्टर लगवाए थे, लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष खरगे का नाम आगे बढ़ाकर केजरीवाल (Arvind Kejriwal) एवं ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने खेला कर दिया।

सुशील मोदी ने कहा कि राहुल गांधी की जगह मल्लिकार्जुन खरगे का नाम प्रस्तावित करने से स्पष्ट है कि पद की दावेदारी के जरिए गठबंधन में वर्चस्व की लड़ाई तेज हो गई है।

ये भी पढ़ें- JDU सांसद पिंटू की डोल रही सियासी नैया! कभी Modi की तारीफ, कभी नीतीश की वाह-वाह... PoK से PM तक पहुंच गए

ये भी पढ़ें- 'लोकतंत्र की जननी आईसीयू में भर्ती', सांसदों के निलंबन पर भड़के RJD सांसद मनोज झा


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.