Sushil Modi ने बता दिया रिटायरमेंट का पूरा प्लान, चुनाव से ठीक पहले ये क्या कह गए भाजपा सांसद
बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने शुक्रवार को इशारों-इशारों में अपने रिटायरमेंट के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि वह 72 वर्ष के हो गए हैं और अंतिम समय तक राजनीतिक नहीं कर सकते। सुशील मोदी ने यह भी बताया कि वह राजनीति से संन्यास लेने के बाद क्या काम करेंगे। उन्होंने कहा कि वो सामाजिक कार्यों के साथ हमेशा जुड़े रहेंगे।

जागरण संवाददाता, पटना सिटी। सांसद सह पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि मैं 72 वर्ष का हो गया हूं। जीवन के अंतिम समय तक राजनीति में कोई काम नहीं कर सकता। आप चाहेंगे तो भी लोग काम करने नहीं देंगे, इसलिए मैंने राजनीति से रिटायरमेंट के बाद समाजसेवा का काम चुन लिया है। भारत विकास विकलांग न्यास के रजत जयंती वर्ष समारोह के अवसर पर वो बोल रहे थे।
शुक्रवार को बैरिया स्थित संस्थान में आयोजित चिकित्सा शिविर में दिव्यांगों के बीच उन्होंने कृत्रिम अंग तथा तिपहिया साइकिल वितरित किया। उद्घाटन समारोह में सांसद के साथ विधायक नंद किशोर यादव, कानू भाई टेलर, विमल जैन, अमेरिका से आए सुनील आनंद, अनूपमा आनंद, डा. एस एस झा, देशबंधु गुप्ता, विवेक माथुर समेत अन्य थे।
आयोजित चिकित्सा शिविर का शुभारंभ करते सांसद सुशील कुमार मोदी, विधायक व अन्य।
राजनीति के बाद क्या करेंगे सुशील मोदी?
सांसद सुशील मोदी ने कहा कि दधीचि जैसी संस्थाओं से जुड़ कर मैं देहदान, अंगदान, रक्तदान तथा दिव्यांगता के क्षेत्र में काम कर रहा हूं। इन सामाजिक कार्यों को जीवन के अंतिम क्षण तक करने से कोई रोक नहीं सकता।
उन्होंने कहा कि समाजसेवा और जनसेवा की प्रेरणा मुझे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़ने पर मिली है। शिविर में 35 मरीजों की शल्य चिकित्सा तथा 40 मरीजों की जांच की गयी। कार्यक्रम में जयदीप श्रीवास्तव, संदीप ड्रोलिया, गुरप्रीत सिंह व अन्य सक्रिय रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।