'I.N.D.I.A को देश से माफी मांगनी चाहिए', अडाणी मुद्दे पर आए 'सुप्रीम' फैसले के बाद बोले सुशील मोदी
बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने अडाणी मुद्दे पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले का जिक्र कर इंडी गठबंधन पर निशाना साधा है। सुशील मोदी ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद इंडी गठबंधन के नेताओं को देश की जनता से क्षमा याचना करनी चाहिए। मोदी ने कहा कि राहुल गांधी को चौकीदार चोर है जैसे बयान के लिए माफी मांगनी पड़ी थी।

राज्य ब्यूरो, पटना। राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी ने कहा कि हिंडनबर्ग मामले में अडाणी ग्रुप को सुप्रीम कोर्ट से क्लीनचिट मिलने के बाद विपक्ष के हाथ से यह मुद्दा भी छिन गया। राहुल गांधी के नेतृत्व में जिन विपक्षी दलों ने अडाणी के विरुद्ध जेपीसी जांच की मांग करते हुए संसद का पूरा एक सत्र बर्बाद कर दिया था, उन सबको सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद देश की जनता से क्षमा याचना करनी चाहिए। न्यायालय न केवल इस मामले में सेबी की जांच से संतुष्ट है, बल्कि न्यायपीठ ने एसआइटी या अन्य किसी एजेंसी से जांच की मांग खारिज कर दी।
उन्होंने कहा कि 2019 के संसदीय चुनाव से पहले जब राहुल गांधी ने 36 राफेल विमानों की खरीद में कथित अनियमितता का शोर मचा कर सरकार को बदनाम करने की कोशिश की थी, तब भी सरकार को सुप्रीम कोर्ट से क्लीनचिट मिली थी। राहुल गांधी को "चौकीदार चोर है" जैसे बयान के लिए माफी मांगनी पड़ी थी।
हिंडनबर्ग की रिपोर्ट कांग्रेस की साजिश थीः भाजपा
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश रूंगटा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की एक बड़ी साजिश का भंडाफोड़ हुआ है। राहुल गांधी बराबर यह आरोप लगाते रहते थे कि अडाणी समूह सत्ता के सहयोग से अपने शेयरों में हेराफेरी कर जनता का पैसा हड़पने का काम कर रहीं है। कल के फैसले में सर्वोच्च न्यायालय ने यह स्पष्ट कर दिया है कि यह आरोप बिल्कुल निराधार है। अभी तक की जांच में कंपनी के किसी काम में सेबी के द्वारा कोई गड़बड़ी नहीं पाई गई। इसी आधार पर कांग्रेस की जनहित याचिका को सर्वोच्च न्यायालय ने अस्वीकार कर दिया है।
भाजपा के साथ अब प्रभु श्रीराम का विरोध कर रहे तेजस्वी- तारकिशोर
पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने एनसीपी नेता जितेन्द्र अवहाड एवं राजद नेता तेजस्वी यादव का मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम पर दिए हुए बयान की निंदा की हैं। तारकिशोर ने दोनो नेताओं को रामचरित मानस का अध्ययन करने की सलाह दी हैं। उन्होंने कहा है कि भाजपा का विरोध करते-करते अब आइएनडीआइए के नेता प्रभु राम का विरोध करने लगे हैं।
राजद के एक विधायक द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री के आवास के मुख्य द्वार पर सनातन विरोधी होर्डिंग लगाना राजद का सनातन विरोधी अभियान का हिस्सा हैं। हिन्दू देवी-देवताओं का विरोध एवं उनपर की गई नकारात्मक टिप्पणियां इंडी गठबंधन के ताबूत पर अंतिम कील साबित होगा। इंडी गठबंधन के लोग विशेष वर्ग के वोट की राजनीति के लिए तुष्टीकरण की नीति अपना रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।