Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुशील मोदी का तंज, अपहृत विमान के पायलट बने CM नीतीश कुमार

    By Amit AlokEdited By:
    Updated: Wed, 26 Jul 2017 05:45 PM (IST)

    भाजपा नेता सुशील मोदी ने बिहार के महागठबंधन में जारी खींचतान पर तंज किया है। उन्‍होंने ट्वीट किया है कि मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार की हालत अपहृत विमान के पायलट जैसी हो गई है।

    सुशील मोदी का तंज, अपहृत विमान के पायलट बने CM नीतीश कुमार

    पटना [जेएनएन]। पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने मंगलवार को लगातार कई ट्वीट कर राजद उपाध्यक्ष रघुवंश सिंह द्वारा लगाए गए आरोपों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेरा है। उन्होंने लिखा है कि नीतीश कुमार को महागठबंधन की ड्राइविंग सीट सौंपने पर राजद ने पहले आनाकानी की और अब वह चाहता है कि गाड़ी भ्रष्टाचार के गहरे गड्ढ़ों वाली सड़क पर उतार दी जाए। ड्राइवर (मुख्यमंत्री) की हालत अपहृत विमान के पायलट-जैसी हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विदित हो कि राजद उपाध्‍यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा है कि महागठबंधन की ड्राइविंग सीट पर नीतीश कुमार हैं।

    सुशील मोदी ने अन्‍य कई ट्वीट भी किए हैं। उन्‍होंने लिखा है कि 26 वर्ष की उम्र में अपने नाम 26 बेनामी सम्पत्ति कराने वाले तेजस्वी यादव के समर्थन में राजद का नया कुतर्क यह है कि सरकारी दफ्तरों में भ्रष्टाचार जारी है, इसलिए इस मुद्दे पर जीरो टालरेंस की बात करना दिखावा है।

    यह भी पढ़ें: लालू ने कल बुलायी है RJD विधानमंडल दल की बैठक, राजनीतिक सरगर्मी हुई तेज

    एक अन्‍य ट्वीट में वे लिखते हैं कि लालू बताएं कि अगर समाज में गरीबी, शोषण और सामाजिक अन्याय जारी है, तो क्या उसके खिलाफ संघर्ष नहीं होना चाहिए? सुशील मोदी आगे लिखते हैं कि जिन लोगों ने बेनामी सम्पत्ति जमा कर परिवार की सात पीढिय़ों का इंतजाम कर लिया, वे विकास में तेजी लाकर रोजगार सृजन की नीतियों का विरोध कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: CM नीतीश ने तोड़ी चुप्पी, कहा-गठबंधन चलाना सामूहिक जिम्मेदारी