Bihar: महिलाओं को अनचाहे गर्भ से मुक्ति देंगे सबक्यूटेनियस, सबडर्मल इंप्लांट; 28 जिलों में मिलेगी सुविधा
स्वास्थ्य विभाग बिहार में महिलाओं और शिशुओं के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए लगातार काम कर रहा है। परिवार नियोजन सेवा को बेहतर बनाने के लिए राज्य के 15 जिलों में एमपीए सबक्यूटेनियस और 13 जिलों में सबडर्मल इंप्लांट का विस्तार किया जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि सबक्यूटेनियस सबडर्मल इंप्लांट से अनचाहे गर्भ से मुक्ति मिल सकती है।

राज्य ब्यूरो, पटना। स्वास्थ्य विभाग महिलाओं एवं शिशुओं के लिए गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा विस्तार के विस्तार पर निरंतर काम कर रहा है। परिवार नियोजन सेवा को बेहतर बनाने के लिए भी स्वास्थ्य विभाग निरंतर प्रयासरत है।
इसी कड़ी में राज्य के 15 जिलों में एमपीए सबक्यूटेनियस और 13 जिलों में सबडर्मल इंप्लांट का विस्तार किया जा रहा है। सबक्यूटेनियस सबडर्मल इंप्लांट से अनचाहे गर्भ से मुक्ति पाई जा सकती है। यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बुधवार को दी।
मंत्री पांडेय ने कहा कि एमपीए-सबक्यूटेनियस अंतरा इंजेक्शन का ही एक प्रारूप है, जो तीन महीने तक गर्भ निरोध करने में कारगर होता है। अंतरा इंजेक्शन की तुलना में यह प्री लोडेड और कम चुभने वाली सुई है। शेखपुरा एवं मुंगेर जिले में पायलट के तौर पर एमपीए सबक्यूटेनियस की शुरुआत की गई थी।
वहीं, सबडर्मल इंप्लांट की सहायता से तीन साल तक गर्भ निरोध किया जा सकता है। सबडर्मल इंप्लांट को पटना एवं भागलपुर जिलों में पायलट के तौर पर शुरू किया गया था। दोनों की सफलता देखते हुए इसे अन्य जिलों में विस्तारित किया गया है।
उन्होंने कहा कि गर्भ निरोधकों के इस्तेमाल और विवरण के लिए जरूरी कार्ययोजना तैयार की जा चुकी है। जिलों में सेवा प्रारंभ करने के पूर्व संबंधित जिलों को परिवार नियोजन सामग्री भी उपलब्ध कराई जा रही है। नोडल सलाहकार को गर्भनिरोधको के उठाव से संबंधित निर्देश दिए जा चुके हैं। दोनों गर्भ निरोधकों के जिला विस्तार से प्रजनन स्वास्थ्य को बेहतर करने में आशातीत सफलता मिलेगी।
इन 15 जिलों में एमपीए सबक्यूटेनियस का क्रियान्वयन:
औरंगाबाद, बेगूसराय, बक्सर, जहानाबाद, कटिहार, खगड़िया, किशनगंज, मधुबनी, मुंगेर, शिवहर, शेखपुर, सीतामढ़ी, सिवान, सुपौल एवं वैशाली के 77 चयनित स्वास्थ्य संस्थान शामिल हैं।
13 जिलों में सबडर्मल इंप्लांट का क्रियान्वयन:
अररिया, भागलपुर, दरभंगा, पूर्वी चम्पारण, गया जी, मधेपुरा, मुजफ्फरपुर, नालंदा, पटना, पूर्णिया, सहरसा, सारण एवं पश्चिम चंपारण के 24 चयनित स्वास्थ्य संस्थान शामिल हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।