Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: चार जिलों के टॉप क्रिमिनल को STF ने दबोचा, कई नक्सली भी हत्थे चढ़े

    Updated: Wed, 21 May 2025 08:23 AM (IST)

    बिहार एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन नक्सलियों और तीन जिलों के टॉप 10 अपराधियों सहित छह वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए नक ...और पढ़ें

    Hero Image
    एसटीएफ ने तीन नक्सली और गया जिले के टॉप 10 अपराधियों को दबोचा (सांकेतिक तस्वीर)

    राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार पुलिस की विशेष टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन नक्सली और तीन जिलों के टॉप 10 अपराधी सहित छह वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इसमें वांछित नक्सली लालबाबू यादव, शिवक कुमार सहित कई बड़े नाम शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन जिलों के वांछित नक्सली गिरफ्तार

    नवादा जिले के वांछित नक्सली लालबाबू यादव को कल्पा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है, उस पर सिरदला थानान्तर्गत निर्माणाधीन खरौंध रेलवे पुल को जलाने तथा पुलिस बल पर फायरिंग का आरोप है।

    वहीं, गया जिले के वांछित नक्सली राम खेलावन उर्फ खिलावन यादव की इमामगंज थाना क्षेत्र से गिरफ्तारी हुई है। इस नक्सली के विरुद्ध गया जिले के विभिन्न थानों में कई नक्सल कांड दर्ज हैं। औरंगाबाद के वांछित नक्सली शिव कुमार को मदनपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है।

    20 हजार रुपये के इनामी की गिरफ्तारी

    नक्सलियों के अलावा एसटीएफ की विशेष टीम ने मोतिहारी के 20 हजार रुपये के इनामी अपराधी विजय कुमार उर्फ विजय दास को उसके सहयोगी संजय कुमार दुबे के साथ गिरफ्तार किया है। विजय दास के विरुद्ध मोतिहारी जिले के कई थानों में एनडीपीएस एक्ट सहित कई कांड दर्ज हैं।

    गया जिले के टॉप 10 वांछित श्रवण चौधरी सहित उसके सहयोगी गिरफ्तार

    गया जिले के टॉप 10 वांछित श्रवण चौधरी को भी उसके चार अन्य सहयोगी अपराधियों के साथ गिरफ्तारी हुई है। इनमें मो. कामरान, प्रकाश पासवान, रंजीत चौधरी और दीपू मालाकार के नाम शामिल हैं। सीतामढ़ी जिले के अपराधी अर्जुन कुमार को सीतामढ़ी नगर थाना के सदर अस्पताल इलाके से छापामारी कर पकड़ा गया।

    ये भी पढ़ें

    Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में 7 अंचलाधिकारियों का वेतन बंद, DM ने इस वजह से लिया एक्शन; मचा हड़कंप

    Patna News: राजधानी की सड़कों का बुरा हाल, अस्पताल पहुंचना भी मुश्किल! दीघा-आशियाना रोड ऐसी हो गई है हालत