Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली-हावड़ा से बिहार जाने वाली दर्जनों ट्रेन का बदला समय; दुर्गा पूजा और दिवाली के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

    By Jagran NewsEdited By: Mukul Kumar
    Updated: Thu, 05 Oct 2023 11:00 AM (IST)

    त्योहार में भीड़ को कम करने के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। ट्रेन नंबर 09011/12 मालदा-उधना विशेष ट्रेन मालदा टाउन से प्रत्येक रविवार को 03 दिसंबर तक चलाई जाएगी। इसके अलावा एक अक्टूबर से पूरे देश के रेलवे ने कई ट्रेनों के शेड्यूल में बदलाव किया है। ऐसे में हावड़ा रूट के ट्रेनों का समय भी बदला है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण टीम, पटना/गया/भागलपुर। त्योहारों में भीड़ को ध्यान में रखते हुए भागलपुर होकर चलने वाली चलने वाली ट्रेन नंबर 09011/12 मालदा-उधना विशेष ट्रेन को जारी रखने का पूर्व रेलवे ने निर्णय लिया है। ट्रेन अपने पूर्व निर्धारित मार्ग पर चलेगी।

    रेलवे ने त्योहार को देखते हुए भीड़ को कम करने और यात्रियों की मांग को पूरा करने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन भागलपुर से गुजरात के लिए चलती है। उधना से ये ट्रेन प्रत्येक बुधवार को 30 नवंबर तक चलेगी। मालदा टाउन से प्रत्येक रविवार को ये ट्रेन 03 दिसंबर तक चलाई जाएगी। इसके अलावा, दिल्ली और हावड़ा रूट पर भी त्योहार को देखते हुए स्पेशल ट्रेनें चलाई जाने की बात सामने आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गया-हावड़ा एक्सप्रेस समेत दर्जनों ट्रेनों के समय सारणी में हुआ बदलाव

    इसके अलावा, रेलवे यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए लगातार रेलवे की ओर से तकनीक को सुदृढ़ करने में लगा हुआ है। एक अक्टूबर से पूरे देश के रेलवे ने कई ट्रेनों के शेड्यूल में बदलाव किया है। इससे रेल यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है।

    इसके तहत गया होकर गुजरने वाली कोसी सुपर एक्सप्रेस,भभुआ-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस, गया-हावड़ा एक्सप्रेस, पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस के अलावे दर्जनों एक्सप्रेस व मेल ट्रेनों का समय सारणी में बदलाव किया गया है।

    इसी प्रकार गया से पटना और किऊल रेलखंडों पर चलने वाली पैसेंजर मेमू ट्रेनों में भी बदलाव किया गया है। जिसमें गया से पटना के बीच चलने वाली मेमू पैसेंजर ट्रेनों में सुबह 08:30 बजे गया से खुलने वाली मेमू ट्रेन अब सुबह 09 बजे चलेगी।

    वहीं,गया-किऊल रेलखंड पर चलने वाली मेमू पैसेंजर ट्रेनों में सुबह 10:40 बजे गया-किऊल मेमू पैसेंजर ट्रेन 35 मिनट लेट 11:15 बजे परिचालन किया जाएगा।

    अब कोसी सुपर एक्सप्रेस दोपहर 12:30 बजे पहुंचेगी गया

    पूर्व मध्य रेलवे ने ट्रेनों की शेड्यूल जारी करते हुए बताया कि पूर्णिया से पटना होते हुए गया जंक्शन पर 18625 कोसी सुपर एक्सप्रेस दोपहर 01:40 बजे के बदले एक घंटा 10 मिनट पहले दोपहर 12:30 बजे ही पहुंचेगी। यह ट्रेन गया से हटिया जंक्शन के लिए 12:50 बजे प्रस्थान करेंगी।

    इसी तरह हटिया से सुबह 05:55 बजे चलकर गया एक बजे दोपहर में पहुंचेगी। इसके बाद गया से दोपहर 01:20 बजे प्रस्थान पटना होते हुए पूर्णिया कोर्ट 11:55 बजे रात में पहुंचेगी।

    इस ट्रेन के समय सारणी में बदलाव होने का फायदा यह होगा कि यात्री एक घंटा पहले ही हटिया और पूर्णिया कोर्ट पहुंच जाएंगे। इस नये समय सारणी में रेल यात्रियों को समय की काफी बचत होगी।

    10 मिनट पहले गया से खुलेगी गया-हावड़ा एक्सप्रेस

    अब गया-हावड़ा एक्सप्रेस दोपहर 12:20 बजे की जगह दो पहर 12:10 बजे गया से हावड़ा के लिए प्रस्थान करेंगी। यानि की अब रेल यात्रियों को 10 मिनट पहले गया-हावड़ा एक्सप्रेस से सफर करना है,तो गया जंक्शन पी पहुंचना होगी। नहीं तो ट्रेन अपने नये समय सारणी से गया से हावड़ा के लिए प्रस्थान कर जाएगी।

    वहीं, भभुआ से गया होकर पटना को जाने वाली भभुआ-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस अपने पुराने समय सारणी से पांच मिनट पहले गया से पटना के लिए प्रस्थान करेंगी। यह ट्रेन गया में पहले सुबह 07:40 बजे की जगह सुबह 07:35 बजे पटना के लिए नये समय सारणी से प्रस्थान करेंगी।

    वहीं, पुरी-नई दिल्ली पुरूषोत्तम एक्सप्रेस का भी समय में बदलाव किया गया है। यह ट्रेन गया जंक्शन पर दोपहर 01:48 बजे की जगह अब 01:45 बजे पहुंचेगी। इसके बाद गया से नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगी। इस ट्रेन का भी नये समय सारणी के अनुसार तीन मिनट पहले गया जंक्शन पर पहुंचेगी।

    पटना-कोटा एक्सप्रेस का नारायणपुर टटवाड़ा स्टेशन पर ठहराव

    वहीं, यात्रियों की सुविधा को देखते हुए कोटा मंडल के झालावाड़ रोड स्टेशन पर गाड़ी संख्या 19037/38 बांद्रा-बरौनी-बांद्रा अवध एक्सप्रेस का एवं नारायणपुर टटवाड़ा स्टेशन पर गाड़ी संख्या13237/38 पटना-कोटा-पटना एक्सप्रेस का प्रायोगिक तौर पर ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया गया है।

    चार अक्टूबर से 31 मार्च 2024 तक गाड़ी संख्या 19037 बांद्रा-बरौनी अवध एक्सप्रेस 10.57 बजे झालावाड़ रोड स्टेशन पहुंचकर वहां से 10.58 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी। गाड़ी संख्या 19038 बरौनी-बांद्रा अवध एक्सप्रेस 13.24 बजे झालावाड़ रोड स्टेशन पहुंचकर वहां से 13.25 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

    इसी तरह चार अक्टूबर से 31 मार्च 2024 तक गाड़ी संख्या 13237 पटना-कोटा एक्सप्रेस 09.26 बजे नारायणपुर टटवाड़ा स्टेशन पहुंचकर वहां से 09.28 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

    यह भी पढ़ें- दुर्गा पूजा से पहले खुशखबरी : राजगीर के लिए स्पेशल ट्रेन शुरू, अब भागलपुर होकर चलेगी पटना-बनारस जनशताब्दी

    वहीं वापसी में गाड़ी संख्या 13238 कोटा-पटना एक्सप्रेस 19.53 बजे नारायणपुर टटवाड़ा स्टेशन पहुंचकर वहां से 19.55 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

    यह भी पढ़ें- अब सुबह 07.10 बजे से पटना के लिए चलेगी राज्यरानी एक्सप्रेस, आज से कई ट्रेनों का बदला समय, देखें नया टाइम-टेबल