Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यात्रीगण कृपया ध्यान दें! 3 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक 4 ट्रेनें रहेंगी रद्द, कई के मार्ग बदले गए; देंखे लिस्ट

    By Jagran NewsEdited By: Shashank Shekhar
    Updated: Sat, 30 Sep 2023 02:12 PM (IST)

    Indian Railway News। रेलवे ने 3 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक साप्ताहिक विकास कार्यों के लिए चार ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। वहीं 6 ट्रेनों को शॉर्ट-टर्मिनेट और शॉर्ट-ओरिजिनेट कर चलाने का फैसला किया है। बता दें कि नवरात्रि की शुरुआत अक्टूबर 14 होने से जा रही है। ऐसे में ट्रेनों के कैंसिल होने से यात्रियों की परेशानी बढ़ सकती है।

    Hero Image
    3 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक 4 ट्रेनें रहेंगी रद्द, कई के मार्ग बदले गए

    जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा रेल मंडल में रेलवे 3 से 8 अक्टूबर तक साप्ताहिक रोलिंग ब्लॉक का काम चलेगा। इस कारण से रेलवे ने 4 ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है, जबकि 6 ट्रेनों को शॉर्ट-टर्मिनेट व शॉर्ट-ओरिजिनेट कर चलाया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, 1 ट्रेन को रिशिडि्यूल कर चलाने तथा ट्रेन नंबर 18601 टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस 02, 04 और 06 अक्टूबर को परिवर्तित मार्ग चांडिल, गोंद बिहार और मुरी होकर चलाने का निर्णय लिया है। साप्ताहिक रोलिंग ब्लॉक के चलते चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली कुछ ट्रेनें भी प्रभावित होगी।

    ये ट्रेनें इन तिथियों में रद्द रहेगी

    1. 04, 06 और 08 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 08680/08679 आद्रा मेदिनीपुर आद्रा मेमू का परिचालन रद्द रहेगा।
    2. 03, 05 और 08 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 08647/08648 आद्रा बराभूम आद्रा मेमू का परिचालन रद्द रहेगा।

    ये ट्रेनें इन तिथियों में शार्ट-टर्मिनेट व शॉर्ट-ओरिजिनेट कर चलेगी

    1. 03 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 08174/08652 टाटानगर आसनसोल व आसनसोल बराभूम मेमू स्पेशल का परिचालन आद्रा तक होगा।
    2. 04, 05 और 08 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 18035/18036 खड़गपुर हटिया खड़गपुर एक्सप्रेस का परिचालन आद्रा स्टेशन तक होगा। यह ट्रेन आद्रा व हटिया स्टेशनों के बीच रद्द रहेगी।
    3. 03, 05 और 08 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 03594/03593 आसनसोल पुरुलिया आसनसोल मेमु स्पेशल का परिचालन आद्रा तक होगा।

    यह भी पढ़ें: जम्मूतवी एक्सप्रेस के दरवाजे पर ली झपकी, पुल से लगभग 100 फीट नीचे कोयल नदी में गिरा यात्री, मौके पर पहुंची RPF

    ये ट्रेनें इन तिथियों में रिशिडि्यूल होकर चलेगी

    1. 06 और 08 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 18036 हटिया खड़गपुर एक्सप्रेस को हटिया स्टेशन से तीन घंटे देर से खड़गपुर की ओर रवाना किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: यात्रियों की असुविधा के लिए खेद है! 28 सितंबर से 16 अक्टूबर तक 64 ट्रेनें रहेंगी रद्द, देखें लिस्‍ट