Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Special Express Trains: बेंगलूरु-लोकमान्य तिलक टर्मिनस, हावड़ा और पुणे के लिए स्पेशल ट्रेन अब दिसंबर तक चलेंगी

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 10:24 PM (IST)

    Special Express Trains त्योहारों में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने बेंगलुरु लोकमान्य तिलक टर्मिनल हावड़ा और पुणे के लिए स्पेशल ट्रेनों की अवधि बढ़ा दी है। दानापुर और हडपसर (पुणे) के बीच एक नई ट्रेन शुरू होगी। यह ट्रेन 27 सितंबर से 29 नवंबर तक चलेगी। पटना से चलने वाली इन ट्रेनों से यात्रियों को सुविधा होगी।

    Hero Image
    बेंगलूरु, लोकमान्य तिलक टर्मिनल, हावड़ा और पुणे के लिए स्पेशल ट्रेनों की बढ़ाई गई अवधि

    जागरण संवाददाता, पटना। आगामी पर्व-त्योहारों के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे ने बेंगलूरु, लोकमान्य तिलक टर्मिनल, हावड़ा और पुणे के लिए चल रही स्पेशल ट्रेनों की परिचालन अवधि में विस्तार का निर्णय लिया है।

    साथ ही, दानापुर और हडपसर (पुणे) के बीच एक जोड़ी नई स्पेशल ट्रेन शुरू की जाएगी। नई ट्रेन का परिचालन 27 सितंबर से 29 नवंबर तक होगा। बेंगलूरु के लिए दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनें, लोकमान्य तिलक टर्मिनल मुंबई के लिए तीन जोड़ी ट्रेनों का अवधि विस्तार दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हावड़ा के लिए एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन को अवधि विस्तार दिया गया है। ये ट्रेनें डीडीयू, प्रयागराज छिवकी, जबलपुर, नागपुर, पेरम्बूर, भुसावल, बोकारो, लातेहार, गढ़वा रोड, सिंगरौली, झाझा, जसीडीह, आसनसोल और मदनमहल जैसे प्रमुख स्टेशनों से होकर गुजरेंगी।

    बेंगलूरु के लिए स्पेशल ट्रेनें

    1. गाड़ी सं. 03247 दानापुर-एसएमभीवी स्पेशल: 18 सितंबर से 25 दिसंबर तक प्रत्येक गुरुवार को चलेगी।
    2. गाड़ी सं. 03248 एसएमभीवी-दानापुर स्पेशल: 20 सितंबर से 27 दिसंबर तक प्रत्येक शनिवार को चलेगी।
    3. गाड़ी सं. 03241 दानापुर-एसएमभीवी स्पेशल: 19 सितंबर से 27 दिसंबर तक प्रत्येक शुक्रवार और शनिवार को चलेगी।
    4. गाड़ी सं. 03242 एसएमभीवी-दानापुर स्पेशल: 21 सितंबर से 29 दिसंबर तक प्रत्येक रविवार और सोमवार को परिचालित।

    लोकमान्य तिलक टर्मिनल के लिए स्पेशल ट्रेनें

    1. गाड़ी सं. 05557 रक्सौल-लोकमान्य तिलक स्पेशल: 23 सितंबर से 25 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार को चलेगी।
    2. गाड़ी सं. 05558 लोकमान्य तिलक-रक्सौल स्पेशल: 25 सितंबर से 27 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार को परिचालित।
    3. गाड़ी सं. 05585 सहरसा-लोकमान्य तिलक स्पेशल: 19 सितंबर से 28 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी।
    4. गाड़ी सं. 05586 लोकमान्य तिलक-सहरसा स्पेशल: 21 सितंबर से 30 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को परिचालित।
    5. गाड़ी सं. 03379 धनबाद-लोकमान्य तिलक स्पेशल: 07 सितंबर से 02 दिसंबर तक प्रत्येक मंगलवार को चलेगी।
    6. गाड़ी सं. 03380 लोकमान्य तिलक-धनबाद स्पेशल: 09 अक्टूबर से 04 दिसंबर तक प्रत्येक गुरुवार को परिचालित।

    हावड़ा के लिए स्पेशल ट्रेनें

    1. गाड़ी सं. 02024 पटना-हावड़ा स्पेशल: 21 सितंबर से 16 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को चलेगी।
    2. गाड़ी सं. 02023 हावड़ा-पटना स्पेशल: 21 सितंबर से 16 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को परिचालित।

    दानापुर-हडपसर (पुणे) नई स्पेशल ट्रेन

    • गाड़ी सं. 03213 दानापुर-हडपसर स्पेशल: 27 सितंबर से 29 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को दानापुर से रात 21:00 बजे प्रस्थान कर सोमवार सुबह 04:15 बजे हडपसर पहुंचेगी।
    • गाड़ी सं. 03214 हडपसर-दानापुर स्पेशल: 29 सितंबर से 01 दिसंबर तक प्रत्येक सोमवार को हडपसर से सुबह 06:45 बजे प्रस्थान कर मंगलवार शाम 19:45 बजे दानापुर पहुंचेगी।
    • कोच व्यवस्था: आठ तृतीय वातानुकूलित इकोनामी, आठ शयनयान, चार साधारण श्रेणी कोच।

    यह भी पढ़ें- बिहार को मिली एक और Amrit Bharat ट्रेन; नई दिल्ली का सफर होगा आसान, 10 पूजा स्पेशल ट्रेनें भी चलेंगी

    यह भी पढ़ें- सीमांचल को मिलेगी अररिया-गलगलिया रेलखंड की सौगात! 110 KM लंबा है ये रेलवे रूट

    comedy show banner
    comedy show banner