सीमांचल को मिलेगी अररिया-गलगलिया रेलखंड की सौगात! 110 KM लंबा है ये रेलवे रूट
किशनगंज और अररिया जिले के लोगों का वर्षों पुराना सपना अब पूरा होने की उम्मीद है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को अररिया-गलगलिया रेलखंड का उद्घाटन कर सकते हैं। इस रेलखंड के शुरू होने से सीमांचल के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी और उनका जीवन सुगम होगा। 110 किमी लंबे इस रेलखंड पर स्टेशनों का निर्माण पूरा हो चुका है।

बीरबल महतो, ठाकुरगंज (किशनगंज)। सीमांचल वासियों का दशकों पुराना सपना अब साकार होने की उम्मीद बढ़ गई है। आगामी 15 सितंबर क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक दिन साबित हो सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने पूर्णिया आगमन पर सीमांचल को कई और सौगात मिलने की उम्मीद है।
संभावना है कि अररिया–गलगलिया रेलखंड का शुभारंभ भी होगा। इस रेलखंड पर रेलगाड़ी के परिचालन के लिए स्टेशनों पर आवश्यक तैयारियां युद्ध स्तर पर जारी है।
गत दिनों अररिया-गलगलिया रेलखंड को आम लोगों के लिए समर्पित करने के बाबत अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कहा था कि काम लगभग पूरा हो गया है। इसकी आधिकारिक घोषणा शेष है, लेकिन 15 सितंबर से इस रेलखंड पर ट्रेनें चलने की संभावना जताई जा रही है।
रेलवे के सूत्रों से मुताबिक, अररिया-गलगलिया रेलखंड को आम जनता को समर्पित करने हेतु आयोजित लोकार्पण समारोह को लेकर अतिथियों की नामों की सूची तैयार की जा रही है।
ऐसी संभावना जताई जा रही है कि आगामी 15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पूर्णिया कार्यक्रम के दौरान इस रेलखंड को भी आम लोगों के समर्पित कर दी जाएगी। जिसमें जोगबनी और कटिहार से सिलीगुड़ी के लिए नई डेमू ट्रेन चलाई जा सकती है।
बताते चलें कि भारत नेपाल सीमा पर बसे किशनगंज और अररिया जिले में दूरदराज के इलाकों के हजारों परिवार गलगलिया-अररिया रेलखंड पर ट्रेन सेवाओं के उद्घाटन का बेसब्री से इंतजार कर रहे सीमावासियों के लिए उनके दशकों पुराने सपनों को साकार करेगी और उनके जिंदगी को पूरी तरह से बदल देगा।
110 किमी लंबे इस नए रेलखंड जो ठाकुरगंज से शुरू होकर भोगडावर, कादोगांव, पौआखाली, तुलसिया, बीबीगंज, टेढागाछ, कलियागंज, बरदहा, लक्ष्मीपुर, खवासपुर, रहमतपुर, अररिया कोर्ट एवं अररिया तक जाएगी, जिसमें सभी स्टेशन बनकर तैयार हो चुके हैं। साथ ही इन स्टेशनों में स्टेशन मास्टर सहित अन्य रेल कर्मियों की भी नियुक्ति प्रक्रिया जारी है।
इस रेलखंड को सीआरएस निरिक्षण होकर रेल परिचालन के लिए हरी झंडी भी मिल चुकी है। अररिया गलगलिया रेल खंड पर अररिया- अररिया कोर्ट- रहमतपुर सेक्शन (8.24 कि.मी.) अप्रैल 2024 में चालू कर दिया गया।
इसके बाद पौआखाली- ठाकुरगंज सेक्शन (23.24 कि.मी.) नवंबर 2024 में चालू किया गया। सीआरएस निरीक्षणों के सफल समापन के साथ अंतिम और सबसे लंबा सेक्शन-रहमतपुर से पौआखाली (79.77 कि.मी.) भी चालू हो गया। जिससे संपूर्ण अररिया-गलगलिया ब्राडगेज कॉरिडोर का निर्माण पूरा हो गया है। नवनिर्मित लाइन पर अधिकतम 100 किमी प्रति घंटे की गति से परिचालन के लिए अधिकृत किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।