बिहार को मिली एक और Amrit Bharat ट्रेन; नई दिल्ली का सफर होगा आसान, 10 पूजा स्पेशल ट्रेनें भी चलेंगी
गया और नई दिल्ली के बीच अमृत भारत ट्रेन जल्द ही शुरू होगी। सांसद डॉ. भीम सिंह के अनुरोध पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने स्वीकृति दी। ट्रेन संख्या 13697/13698 को मंजूरी मिली। सांसद ने दानापुर-उधना एक्सप्रेस को दैनिक करने और गया-सूरत के लिए भी ट्रेन की मांग की है। परिचालन तिथि की घोषणा जल्द होने की उम्मीद है।

राज्य ब्यूरो, पटना। गया से नई दिल्ली के बीच अमृत भारत (Gaya New Delhi Amrit Bharat Train) ट्रेन चलेगी। सांसद डॉ. भीम सिंह की पत्र के उत्तर में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यह सूचित किया है। केंद्रीय मंत्री ने बताया है कि अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 13697 एवं 13698 के परिचालन को स्वीकृत कर दिया गया है।
विदित हो कि सांसद डॉ. भीम सिंह ने केंद्रीय रेल मंत्री से संसद सत्र के दौरान संसद भवन स्थित कार्यालय कक्ष में मुलाकात कर पत्र के माध्यम से बिहार से तीन ट्रेन चलाने की मांग की थी। इसमें पहली मांग गया से दिल्ली के बीच नई ट्रेन सेवा की थी। केंद्र सरकार ने इसकी मंजूरी दे दी है।
डॉ. भीम सिंह इसके लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति आभार प्रकट किया है। सांसद में आशा व्यक्त की है कि नई ट्रेन परिचालन तिथि की भी शीघ्र घोषणा की जाएगी। साथ आधुनिक सुविधा युक्त अमृत भारत ट्रेन के परिचालन से लोगों को दिवाली-छठ पर गांव आने में सुविधा होगी।
इसके अतिरिक्त सांसद ने दो और ट्रेन की मांग की है। इसमें दानापुर-उधना एक्सप्रेस जो अभी साप्ताहिक है, वह दैनिक बन जाए और गया से सूरत के बीच भी नई ट्रेन की मांग सम्मिलित है। डॉ. भीम सिंह का यह दोनों अनुरोध अभी विचाराधीन है।
नई दिल्ली, दिल्ली और आनंद विहार के लिए 10 जोड़ी विशेष ट्रेनें परिचालित
आगामी पर्व-त्योहारों के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे ने नई दिल्ली, दिल्ली, और आनंद विहार से विभिन्न स्टेशनों के लिए 10 जोड़ी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की घोषणा की है।
इसके अतिरिक्त, आनंद विहार-पटना स्पेशल ट्रेन की अवधि में भी विस्तार किया गया है। नई दिल्ली-दरभंगा-नई दिल्ली ट्रेन नई दिल्ली से 29 सितंबर से 30 नवंबर तक प्रतिदिन चलेगी। वापसी में दरभंगा से 30 सितंबर से एक दिसंबर तक चलेगी।
यह ट्रेन समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, छपरा, गोरखपुर, ऐशबाग से होकर जाएगी। नई दिल्ली-मानसी-नई दिल्ली ट्रेन नई दिल्ली से 29 सितंबर से 30 नवंबर तक प्रतिदिन चलेगी। वापसी में मानसी से एक अक्टूबर से दो दिसंबर तक प्रतिदिन चलेगी।
यह ट्रेन खगड़िया, बरौनी, शाहपुर पटोरी, हाजीपुर, गोरखपुर, ऐशबाग होकर चलेगी। नई दिल्ली-धनबाद-नई दिल्ली ट्रेन नई दिल्ली से 20 सितंबर से 30 नवंबर तक प्रतिदिन चलेगी। वापसी में धनबाद से 22 सितंबर से दो दिसंबर तक चलेगी।
यह गोमो, कोडरमा, गया, डीडीयू, वाराणसी होकर चलेगी। आनंद विहार-भागलपुर-आनंद विहार ट्रेन आनंद विहार से 20 सितंबर से 30 नवंबर तक प्रतिदिन चलेगी। अगले दिन पटना जंक्शन रुकते हुए भागलपुर पहुंचेगी।
वापसी में भागलपुर से 21 सितंबर से एक दिसंबर तक चलेगी। यह किउल, मोकामा, पटना, डीडीयू, प्रयागराज होकर चलेगी।
दिल्ली से भागलपुर के लिए भी ट्रेन
दिल्ली-भागलपुर-दिल्ली ट्रेन दिल्ली से 23 सितंबर से 25 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार खुलकर अगले दिन भागलपुर पहुंचेगी।
वापसी में भागलपुर से 24 सितंबर से 26 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार खुलकर अगले दिन दिल्ली पहुंचेगी। यह किउल, नवादा, गया, सासाराम, डीडीयू, प्रयागराज होते हुए चलेगी।
आनंद विहार-सीतामढ़ी-आनंद विहार ट्रेन आनंद विहार से 29 सितंबर से 30 नवंबर तक प्रतिदिन सीतामढ़ी जाएगी।
वापसी में सीतामढ़ी से 30 सितंबर से एक दिसंबर तक प्रतिदिन आनंद विहार पहुंचेगी। यह रक्सौल, नरकटियागंज, बगहा, कप्तानगंज, गोरखपुर, लखनऊ होकर चलेगी।
दिल्ली-सीतामढ़ी-दिल्ली ट्रेन दिल्ली से दो अक्टूबर से 27 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार को खुलकर अगले दिन सीतामढ़ी पहुंचेगी।
वापसी में सीतामढ़ी से तीन अक्टूबर से 28 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार अगले दिन दिल्ली पहुंचेगी। यह रक्सौल, नरकटियागंज, बगहा, गोरखपुर होकर चलेगी।
20 सितंबर से ये ट्रेन चलेगी
- आनंद विहार-जोगबनी-आनंद विहार ट्रेन आनंद विहार से 20 सितंबर से 29 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को खुलकर अगले दिन जोगबनी पहुंचेगी।
- वापसी में जोगबनी से 21 सितंबर से 30 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को खुलकर मंगलवार को आनंद विहार पहुंचेगी।
- आनंद विहार-जयनगर-आनंद विहार सुपरफास्ट आनंद विहार से 25 सितंबर से 27 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार को खुलकर अगले दिन पटना जंक्शन रुकते हुए जयनगर पहुंचेगी।
- वापसी में जयनगर से 26 सितंबर से 28 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को खुलकर अगले दिन आनंद विहार पहुंचेगी। यह दरभंगा, समस्तीपुर, बरौनी, मोकामा, पटना, डीडीयू, प्रयागराज होकर चलेगी।
आनंद विहार के लिए 26 सितंबर से ये ट्रेन
आनंद विहार-राजगीर-आनंद विहार सुपरफास्ट आनंद विहार से 26 सितंबर से 28 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को खुलकर उसी दिन पटना जंक्शन रुकते हुए राजगीर पहुंचेगी।
वापसी में राजगीर से 26 सितंबर से 28 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को खुलकर अगले दिन पटना जंक्शन रुकते हुए आनंद विहार पहुंचेगी।
यह बिहार शरीफ, बख्तियारपुर, पटना, डीडीयू, प्रयागराज होकर चलेगी। वहीं आनंद विहार-पटना स्पेशल ट्रेन को विस्तार दिया गया है।
आनंद विहार-पटना-आनंद विहार ट्रेन आनंद विहार से 29 नवंबर तक प्रतिदिन और पटना से 30 नवंबर तक प्रतिदिन चलेगी होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।