Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छह घंटे तक पटना के थाने में डरी-सहमी रही सोनम रघुवंशी, सिर दर्द बोलकर कुछ भी खाने से किया मना

    Updated: Tue, 10 Jun 2025 05:41 PM (IST)

    सोनम रघुवंशी को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर लेकर मंगलवार की शाम पटना एयरपोर्ट से कोलकाता वाया गुवाहाटी से शिलांग ले जाया गया। काले रंग की टी-शर्ट पहले सोनम कुर्सी पर बैठी थी और सिर टेबल पर था। वह डरी-सहमी थी। सोनम पुलिसकर्मियों और मीडिया से नजरें छिपाती रही।

    Hero Image
    थाने में बैठी सोनम रघुवंशी साथ में पुलिसकर्मी। जागरण।

    जागरण संवाददाता, पटना। मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड की आरोपित पत्नी सोनम रघुवंशी को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर लेकर मंगलवार की शाम पटना एयरपोर्ट से कोलकाता वाया गुवाहाटी से शिलांग ले जाया गया। मेघालय पुलिस की टीम सोनम को एक सफेद रंग की निजी कार में सवार कर गाजीपुर से बक्सर होते हुए पटना पहुंची।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काले रंग के कपड़े से चेहरा ढंका

    मंगलवार की सुबह मेघालय पुलिस उसे साथ लेकर पटना के फुलवारीशरीफ थाना पहुंची। उसे अनुसंधान कक्ष में ले जाया गया। काले रंग की टी-शर्ट पहले सोनम कुर्सी पर बैठी थी और सिर टेबल पर था। वह डरी-सहमी थी। काले रंग के कपड़े से चेहरा ढंक रखा था। सिर के पास ही बैग रखी थी। वह वहां मौजूद पुलिसकर्मियों और मीडिया से नजरें छिपाती रही। दिन के 11.35 बजे मेघालय पुलिस उसे दूसरी गाड़ी में सवार कर पटना एयरपोर्ट की तरफ बढ़ी।

    पुलिस की घेराबंदी में वह एयरपोर्ट गेट तक पहुंची

    सोनम के साथ में एस्कार्ट पार्टी भी थी। पुलिस की घेराबंदी में वह एयरपोर्ट गेट तक पहुंची। वहां भी मीडियाकर्मी उससे सवाल पूछते रहे, लेकिन वह सिर नीचे करते हुए आगे एयरपोर्ट के अंदर प्रवेश कर गई। सूत्रों की मानें तो सोनम के साथ मेघालय पुलिस की शिदा एमएस खरसाती, रोसा एम खोंगसिट, सिल्टे डी शिरा और पीडी सोनार साथ थे। दोपहर 3:55 बजे मेघालय पुलिस सोनम के साथ विमान से कोलकाता के लिए रवाना हो गई।

    खाना खाने से किया इंकार, पीती रही पानी

    सुबह छह मेघालय पुलिस जब सोनम को लेकर फुलवारीशरीफ थाने पहुंची तो वह सरिस्ता में कुछ थे, जिन्हें वहां से हटा दिया गया। सोनम को सीधे अनुसंधान कक्ष में ले जाया गया। वहां कुर्सी पर उसे बैठने को कहा गया, फिर एक मेज लाई गई। मेज के पास दो अन्य कुर्सी लगी थी, जिस पर मेघालय पुलिस बैठी थी। बीच बीच में सोनम से कुछ पूछताछ की जा रही थी।

    नाश्ता और चाय दी गई

    सूत्रों की मानें तो थाने में ही उसे नाश्ता और चाय दी गई। उसने खाने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई और सिर्फ पानी पीती रही। चेहरा काले पकड़े से छिपा रखा था। कुछ मिनट बाद मेज पर सिर के ऊपर हाथ रखे हुई थी। वह बार-बार चेहरा छिपाने का प्रयास कर रही थी। पास में रखे बैग को चेहरे के आगे रख दिया, ताकि वह किसी से नजर न मिला सके।

    बक्सर के आदर्श नगर थाने में 15 मिनट का पड़ाव

    ट्रांजिट रिमांड मिलने के मेघालय की चार सदस्यीय टीम उसे सड़क मार्ग होते हुए बक्सर से पटना लाया गया। रात करीब दो बजे पुलिस उसे लेकर बक्सर के आदर्श नगर थाने में पहुंची। वहां करीब 15 मिनट का पड़ाव था। रास्ते में सुरक्षा नहीं मिलने की वजह से सफर 15 मिनट के लिए रोका गया था। बिहार पुलिस से एस्कार्ट मिलने के बाद बक्सर से सफर शुरू हुआ। सूत्रों की मानें तो बक्सर से पटना के बीच रास्ते में पुलिस ने खाने-पीने के बारे में पूछा, लेकिन उसे सिर दर्द बताते हुए खाना खाने से इंकार कर दिया और कार में सोई भी नहीं।

    एयरपोर्ट के अंदर चेहरे पर था मास्क

    दिन के 11:35 बजे सोमन को फुलवारीशरीफ थाने से एयरपोर्ट ले जाने की तैयारी की गई। इस बार गाड़ी बदल गई। दूसरी गाड़ी में सोनम को लेकर मेघालय पुलिस पटना एयरपोर्ट की तरफ बढ़ी। साथ में एस्कार्ट पार्टी थी। एयरपोर्ट पहुंचने पर गेट पर पहले से मीडियाकर्मी मौजद थे। सोनम जैसे ही गाड़ी से नीचे उतरी, उससे सवाल पूछा गया, लेकिन वह नजर छिपाती रही। पुलिस घेराबंदी कर उसे एयरपोर्ट में अंदर ले गई, जहां उसे लाउंज में जाया गया। वहां भी वह एक जगह कुर्सी पर बैठी रही।

    क्या है मामला

    राजा रघुवंशी और सोनम शादी के बाद हनीमून पर गए थे। 23 मई को दोनों मेघालय के ईस्ट खासी हिल्स जिले के सोहरा इलाके से लापता हो गए थे। दो जून को राजा का शव एक खाई में मिला था, जबकि उनकी पत्नी सोनम की तलाश की जा रही थी। अचानक नाटकीय मोड़ तब आया जब 8-9 जून की रात सोनम यूपी के गाजीपुर स्थित ढाबे पर मिली। इस बीच मेघालय पुलिस सोनम और तीन अन्य आरोपियों के गिरफ्त में लिए जाने सामने आई। मेघालय पुलिस यूपी पहुंची और सोनम को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर शिलांग के लिए रवाना हो गई।

    यह भी पढ़ें

    सोनम रघुवंशी की उड़ी नींद? अब एक और तस्वीर वायरल, पटना के पुलिस थाने में इस हाल में दिखी

    Raja Raghuvanshi Murder Case: सोनम को लेकर पटना एयरपोर्ट पहुंची मेघालय पुलिस, फ्लाइट से ले जाएगी गुवाहाटी

    दो कारों पर सवार होकर बिहार आई मेघालय पुलिस, जानें सोनम रघुवंशी के बक्सर टू पटना के सफर का अपडेट