Raja Raghuvanshi Murder Case: सोनम को लेकर पटना एयरपोर्ट पहुंची मेघालय पुलिस, फ्लाइट से ले जाएगी गुवाहाटी
मेघालय में हनीमून के दौरान इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्या मामले की आरोपी राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी को पुलिस गिरफ्तार करने के बाद पटना लेकर आई है। कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 630 बजे चार सदस्यीय टीम सोनम को गाजीपुर से पुलिस पटना लेकर पहुंची। उसे गाजीपुर से पटना के रास्ते शिलांग ले जाया जा रहा है। अब उसे पटना एयरपोर्ट से गुवाहाटी ले जाया जा रहा है।

जागरण नेटवर्क, पटना/इंदौर। मेघालय में हनीमून के दौरान इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्या मामले की आरोपी राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी को पुलिस गिरफ्तार करने के बाद पटना लेकर आई है।
अब मेघालय पुलिस सोनम रघुवंशी को पटना एयरपोर्ट पर लेकर आई है, यहां से उसे मेघालय ले जाया जा रहा है।मेघालय पुलिस ने उसे 3 दिन की ट्रांजिट रिमांड पर लिया है।
VIDEO | Raja Raghuvanshi Murder Case: Accused Sonam Raghuvanshi has been brought to Patna by Meghalaya Police. She is being taken to Shillong. Visuals from Phulwari Sharif Police Station.#Rajaraghuwanshi #SonamRaghuvanshi
(Full video available on PTI Videos -… pic.twitter.com/broXa6Kuug
— Press Trust of India (@PTI_News) June 10, 2025
कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 6:30 बजे चार सदस्यीय टीम सोनम को गाजीपुर से पुलिस पटना लेकर पहुंची। उसे गाजीपुर से पटना के रास्ते शिलांग ले जाया जा रहा है। अब पटना एयरपोर्ट से पुलिस उसे गुवाहाटी ले जाएगी।
प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या
हनीमून पर शिलांग गए इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या और पत्नी सोनम के लापता होने के मामले ने सोमवार को चौंकाने वाला मोड़ लिया। जिस सोनम की तलाश के लिए सीबीआई जांच की मांग की जा रही थी, उसी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करा दी।
#WATCH पटना, बिहार: मेघालय पुलिस सोनम रघुवंशी को पटना एयरपोर्ट पर लेकर आई है, क्योंकि उसे मेघालय ले जाया जा रहा है।
मेघालय पुलिस ने उसे 3 दिन की ट्रांजिट रिमांड पर लिया है। pic.twitter.com/8MyDStzo4Z
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 10, 2025
पुलिस के अनुसार सोनम ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची। रविवार रात उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक ढाबे पर बदहवास हालत में पहुंची सोनम ने ढाबा मालिक के फोन से अपने भाई गोविंद से बात की। गोविंद ने ढाबा मालिक से पुलिस की मदद लेने को कहा।
राजा और सोनम उर्फ बिट्टी रघुवंशी की शादी 11 मई को हुई थी। मेघालय पुलिस के अनुसार सोनम ने प्रेमी राज कुशवाहा साथ रहने के लिए यह षड्यंत्र रचा। गाजीपुर पहुंची मेघालय पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर सोनम को शिलांग ले जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।