Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    सोनम रघुवंशी की उड़ी नींद? अब एक और तस्वीर वायरल, पटना के पुलिस थाने में इस हाल में दिखी

    Updated: Tue, 10 Jun 2025 09:10 AM (IST)

    मेघालय हनीमून मिस्ट्री का खुलासा हुआ जिसमें इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या उनकी पत्नी सोनम ने कराई। मेघालय पुलिस को सोनम की 5 दिन की ट्रांजिट रिमांड मिली है और पूछताछ के लिए उसे गुवाहाटी ले जाया जा रहा है। सोनम को पटना के फुलवारी थाने में रात भर रखा गया जहां वह टेबल पर सिर रखकर बैठी दिखाई दी।

    Hero Image
    फुलवारी थाने में टेबल पर सिर रख बैठी सोनम रघुवंशी। (जागरण)

    डिजिटल डेस्क, पटना। मेघालय की बहुचर्चित हनीमून मिस्ट्री का खुलासा हो गया है और इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या उनकी पत्नी ने कराया है, यह भी अब साफ हो गया है।

    मेघालय पुलिस को सोनम की 5 दिन का ट्रांजिट रिमांड मिली है और पूछताछ के लिए अब मेघालय पुलिस सोनम को गुवाहाटी ले जा रही है।

    इसी क्रम में मेघालय पुलिस कल देर रात सोनम को पटना लाई। पटना में उसे फुलवारी थाने में रात भर रखा गया। पटना के फुलवारी थाना पहुंची सोनम की हालत देखने लायक थी।

    सोनम के फुलवारी थाना पहुंचने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस दौरान वह टेबल पर सिर रखकर बैठी दिखाई दी। सोनम इन दौरान किसी से कोई बातचीत नहीं कर रही हैं। सोनम को देखने के लिए लोगों की भीड़ भी जुट गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज सोनम को मेघालय पुलिस पटना से फ्लाइट से गुवाहाटी ले जाएगी। देर रात सोनम को फुलवारी थाना लाया गया था।

    सोनम ने स्वीकारा अपना गुनाह

    गाजीपुर में ढाबे से गिरफ्तार सोनम को पुलिस ने वीडियो कॉल पर प्रेमी राज कुशवाहा से जैसे ही बात करवाया, वह टूट गई।

    सोनम ने स्वीकार किया कि राजा की हत्या उसने ही कराई है। मेघालय की डीजीपी आई नोंग्रांग इस मामले पर नजर रखे हुई थीं। पुलिस ने इंदौर से राज कुशवाहा और उसके पांच दोस्तों को गिरफ्तार किया है।

    यह भी पढ़ें-

    '20 लाख रुपये दूंगी पर मारना तो पड़ेगा...' सोनम रघुवंशी पर सुपारी किलर्स का बड़ा खुलासा; ऑनलाइन मंगवाई थी कुल्हाड़ी