Bihar News: दबंग लेडी IPS शोभा अहोटकर पर बिहार सरकार मेहरबान, मिली एक और बड़ी जिम्मेदारी; लग चुका है शोषण का आरोप
Shobha Ahotkar राज्य सरकार ने केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के अध्यक्ष एसके सिंघल को उनके पद से मुक्त कर दिया है। इस पद पर सिंघल की नियुक्ति इसी वर्ष 14 जनवरी को की गई थी। सिंघल को इस पद से हटाकर शोभा ओहटकर (निदेशक सह महासमादेष्टा गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवाएं) को इस पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar News: राज्य सरकार ने केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के अध्यक्ष एसके सिंघल को उनके पद से मुक्त कर दिया है। इस पद पर सिंघल की नियुक्ति इसी वर्ष 14 जनवरी को की गई थी। सिंघल को इस पद से हटाकर शोभा अहोटकर (निदेशक सह महासमादेष्टा, गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवाएं) को इस पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। गृह विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।
1990 बैच की आईपीएस ऑफिसर और होमगार्ड की डीजी शोभा अहोटकर (Shobha Ahotkar) भी मौजूद थीं। इस अवसर पर उन्होंने गृह रक्षकों को और पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं। शोभा अहोटकर ने कहा कि गृह रक्षा वाहिनी और अग्निशमन विभाग की मुखिया होने के कारण खुद को गौरवान्वित महसूस कर रही हूं।
कौन हैं शोभा अहोटकर
बता दें कि शोभा अहोटकर (Shobha Ahotkar) 1990 बैच की आईपीएस ऑफिसर हैं। वह बेदह कड़क मिजाम अधिकारी मानी जाती हैं। शोभा अहोटकर को हंटर वाली लेडी आईपीएस अधिकारी के रूप में भी जाना जाता है। शोभा अहोटकर अपने विभाग में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं करती हैं।
शोभा अहोटकर का कहना है कि किसी भी पुलिस विभाग में या विभाग में अनुशासन लाने के लिए कड़ा रुख अपनाना पड़ता है। उनका कहना है कि बिहार में उन्हें जितना सम्मान मिला उतना कहीं नहीं मिला। शोभा अहोटकर तब सुर्खियों में आई थीं जब उन्होंने बिहार के 15 विधायकों और सांसदों के खिलाफ चार्जशीट दायर कर दी थी।
IPS विकास वैभव ने लगाया था शोषण का आरोप
आईपीएस विकास वैभव ने शोभा अहोटकर पर शोषण का आरोप लगाया था। विकास वैभव ने ट्वीट करते हुए आरोप लगाया था कि मुझे 18 अक्टूबर 2022 को होम गार्ड एंड फायर सर्विसेस में आईजी नियुक्त किया गया था और तब से मैं अपनी ड्यूटी निभाने की हर संभव कोशिश कर रहा हूं। लेकिन हर दिन डीजी मैडम मुझे बेवजह गाली दे रहीं हैं, जिसकी मेरे पास रिकॉर्डिंग भी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।