Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: तेजस्वी यादव के 'दोस्त' को NDA ने दिया ऑफर, 60 सीटों वाली बात से क्रैक होगी डील?

    Updated: Wed, 30 Jul 2025 08:12 PM (IST)

    हम पार्टी के अध्यक्ष संतोष सुमन ने वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी को एनडीए में शामिल होने का प्रस्ताव दिया है। उन्होंने कहा कि एनडीए ही सहनी और उनके समाज के लिए बेहतर है। संतोष सुमन ने चिराग पासवान से केंद्र की जिम्मेदारी छोड़ने की बात कही और राजद-कांग्रेस से दलित या अल्पसंख्यक मुख्यमंत्री उम्मीदवार पर सवाल किया।

    Hero Image
    तेजस्वी यादव के 'दोस्त' को NDA ने दिया ऑफर, 60 सीटों वाली बात से क्रैक होगी डील?

    राज्य ब्यूरो, पटना। 'हम' के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं लघु जल संसाधन मंत्री संतोष सुमन ने वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) को एनडीए में आने का ऑफर दिया है।

    संतोष ने कहा कि मुकेश सहनी 60 सीटें मांग रहे हैं, तो राजद उन्हें देने वाला नहीं है। उनका मन भी महागठबंधन से भर गया है, अगर वह एनडीए में आना चाहते हैं तो उनका स्वागत है।

    संतोष सुमन ने कहा कि एनडीए ही उनकी भलाई के लिए काम कर सकती है। अगर सहनी को अपने समाज को आगे बढ़ाना है तो एनडीए के साथ बिहार के विकास में शामिल होना होगा। अगर वह ऐसा करते हैं, तो मुझे खुशी होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    '...चिराग को केंद्र की जिम्मेदारी छोड़नी होगी'

    वहीं, चिराग पासवान के बिहार से चुनाव लड़ने के सवाल पर संतोष सुमन ने कहा कि अगर उनकी बिहार आने की इच्छा है तो उन्हें केंद्र की जिम्मेदारी छोड़ देनी चाहिए। उन्हें जनता को विश्वास दिलाना होगा कि वह दो नाव नहीं, एक नाव की सवारी कर रहे।

    क्या दलित या अल्पसंख्यक को सीएम उम्मीदवार बनाएगा महागठबंधन : संतोष सुमन

    वहीं, एक दिन पहले हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं लघु जल संसाधन मंत्री डॉ. संतोष सुमन ने कहा कि क्या राजद-कांग्रेस अपने गठबंधन की ओर से किसी दलित या अल्पसंख्यक के चेहरा को बतौर मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित करेगा? क्या जातीय उन्माद व तुष्टिकरण की राजनीति करने वाले ऐसा हिम्मत दिखा पाएंगे?

    उन्होंने कहा कि अपने पिता की आखिरी इच्छा पूरी करने के लिए गठबंधन के घटक दलों की खींचतान के बावजूद तेजस्वी यादव खुद को स्वयंभू मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार घोषित कर लिए हैं। आखिर तेजस्वी यादव ही मुख्यमंत्री का चेहरा क्यों होंगे?

    यह भी पढ़ें- 'अगर जन सुराज की सरकार बनी तो 1 हफ्ते के अंदर...', PK के निशाने पर 100 नेता; साफ कर दी अपनी मंशा

    यह भी पढ़ें- कोसी-सीमांचल की फील्डिंग सेट! कद्दावर नेता ने थामा कांग्रेस का हाथ; 7 विधानसभा सीटों पर हलचल तेज