न्यायाधीश संगम कुमार साहू बनेंगे पटना हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस, 7 जनवरी को शपथ ग्रहण समारोह
न्यायाधीश संगम कुमार साहू 7 जनवरी 2026 को पटना उच्च न्यायालय के 47वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ लेंगे। राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान राजभवन में उन्हे ...और पढ़ें

संगम कुमार साहू 7 जनवरी को संभालेंगे पटना हाई कोर्ट के 47वें चीफ जस्टिस का पद
विधि संवाददाता, पटना। न्यायाधीश संगम कुमार साहू 7 जनवरी 2026 को पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह राजभवन में आयोजित किया जाएगा, जहां राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान उन्हें शपथ दिलाएंगे।
शपथ के साथ ही न्यायाधीश साहू पटना हाई कोर्ट के 47वें चीफ जस्टिस के रूप में कार्यभार संभालेंगे। न्यायाधीश साहू वर्तमान में ओडिशा उच्च न्यायालय में न्यायाधीश के रूप में कार्यरत हैं।
उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 18 दिसंबर 2025 को हुई बैठक में न्यायाधीश संगम कुमार साहू को पटना हाई कोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनाए जाने की अनुशंसा केंद्र सरकार को भेजी थी, जिसे बाद में स्वीकृति प्रदान की गई।
फिलहाल, पटना हाई कोर्ट में कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश के रूप में सुधीर सिंह कार्यभार संभाल रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Patna High Court: पटना हाई कोर्ट को मिले दो नए न्यायाधीश, केंद्र सरकार ने जारी की अधिसूचना
यह भी पढ़ें- कौन हैं जस्टिस संगम कुमार साहू? जो बने पटना हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस, पिता थे फौजदारी कानून के जानकार

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।