'2G, 3G और 4G वाले...', चुनाव से पहले बिहार में बयानबाजी तेज; लालू-तेजस्वी पर फिर भड़के Samrat Chaudhary
Bihar Politics लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में पक्ष और विपक्ष के बीच बयानों का दौर जारी है। अब डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने लालू यादव के साथ तेजस्वी याद ...और पढ़ें

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Political News In Hindi भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) ने कहा कि बिहार (Bihar) को शिक्षित, स्वस्थ और समृद्ध के साथ विकसित भी बनाना है। बिहार को आगे ले जाने में मुझे अपना खून भी देना पड़े तो मैं पीछे नहीं हटूंगा। सम्राट ने चुनौती देते हुए कहा कि बिहार को अब लूटने नहीं दूंगा। सबका हिसाब होगा।
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी शनिवार को पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हाल में आल इंडिया प्रोग्रेसिव ग्रुप की ओर से ‘शिक्षित, स्वस्थ, सुरक्षित व समृद्ध बिहार’ विषय पर आयोजित परिचर्चा को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने यह भी कहा कि टू जी, थ्री जी और फोर जी वाले देश को लूटने का काम कर रहे हैं।
यात्रा के बाद इटली या फिर स्विट्जरलैंड चले जाते हैं राहुल- सम्राट
फोर जी वाले कांग्रेस वाले हैं, जबकि टू जी वाले राजद (RJD) वाले हैं। उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि फोर्थ जेनरेशन की राजनीति करने वाले यात्रा करने चले हैं। चार दिन की यात्रा के बाद इटली या फिर स्विट्जरलैंड चले जाते हैं।
राजद प्रमुख लालू यादव (Lalu Yadav) एवं तेजस्वी (Tejashwi Yadav) पर कटाक्ष करते हुए उन्हें रावण का प्रतीक बताया। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि आज टू जी वाले लोग जो रावण बने हुए हैं, वही पिछड़ों के विरोधी हैं, वहीं अतिपिछड़ों के विरोधी हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।