Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: शराबबंदी पर NDA में छिड़ी जंग! मांझी की मांग पर भड़की JDU, कहीं चुनाव से पहले बिगड़ न जाए बात

    By Jagran News Edited By: Mukul Kumar
    Updated: Sun, 25 Feb 2024 09:17 AM (IST)

    Bihar Politics बिहार में शराबबंदी को लेकर सीएम नीतीश कुमार और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी आमने-सामने हैं। जदयू ने शराबबंदी को लेकर अपने स्टैंड क् ...और पढ़ें

    Hero Image
    बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी। फोटो- जागरण

    राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Political News In Hindi जदयू के मुख्य प्रवक्ता एवं पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने कहा है कि शराबबंदी (Liquor Ban) कानून राज्य के आम लोगों के पक्ष में है और इसकी समीक्षा की कोई जरूरत नहीं है। पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी (Jitan Ram Manjhi) की इस मांग को उन्होंने खारिज किया कि गुजरात की तरह बिहार में भी सीमित मात्रा में शराब के उपयोग की छूट मिलनी चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नीरज ने शनिवार को यहां कहा-कुछ लोग शराबबंदी कानून की समीक्षा की दलील दे रहे हैं। हम उनसे आग्रह करते हैं कि वे इस आशय की लिखित मांग अपने स्वजन से कराएं। उन्होंने कहा कि कानून लागू होने के बाद दो करोड़ से अधिक लोगों ने शराब का सेवन बंद कर दिया। परिवार पर इसका प्रभाव नजर आ रहा है।

    पारिवारिक हिंसा में कमी आई है- नीरज कुमार

    पारिवारिक हिंसा में कमी आई है। सड़क दुर्घटनाएं कम हुई हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) तक इसकी कई बार प्रशंसा कर चुके हैं। शराबबंदी कानून लागू होने से पहले राज्य के 35 प्रतिशत पुरुष शराब का सेवन करते थे।

    महिलाओं की संख्या एक प्रतिशत थी। उन्होंने कहा कि शराबबंदी की प्रशंसा हर तरफ हो रही है। बिहार विधान मंडल के दोनों सदनों की सहमति से इसे लागू किया गया है।

    यह भी पढ़ें-

    Bihar Politics: विधान परिषद में भाजपा बनेगी सबसे बड़ी पार्टी, जदयू को होगा घाटा; चुनाव बाद भी कायम रहेगा NDA का दबदबा

    Tejashwi Yadav Yatra: तेजस्वी की 'जन विश्वास यात्रा' का दूसरा चरण कल से, 14 सौ किलोमीटर का रोड-शो प्रस्तावित