Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: सम्राट ने इस विभाग में निकाली 4500 पदों पर भर्ती, मगर नीतीश की भी हो गई किरकिरी, जानें क्यों मचा बवाल?

    Updated: Sun, 10 Mar 2024 10:38 PM (IST)

    बिहार सरकार ने संविदा पर 4500 कम्युनिटी हेल्थ अफसरों के पद पर बहाली का निर्णय लिया है। हालांकि संबंधित बहाली में जनरल के विद्यार्थियों के लिए पद नहीं रखे गए हैं। इसके बाद बीएससी नर्सिंग पास अभ्यर्थियों ने पूरे बिहार में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। सम्राट चौधरी ने आश्वासन देते हुए कहा कि उन्हें इस मामले का पता नहीं है वे इसे देख कर उचित कार्यवाही करेंगे।

    Hero Image
    कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के 4500 पदों पर वैकेंसी, जनरल के लिए एक भी सीट नहीं होने पर बवाल (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार स्वास्थ्य समिति ने संविदा पर 4500 कम्युनिटी हेल्थ अफसरों के पद पर बहाली का निर्णय लिया है। लेकिन संबंधित बहाली में सामान्य श्रेणी के विद्यार्थियों के लिए पद नहीं रखे गए हैं, जिसके बाद बीएससी नर्सिंग पास अभ्यर्थियों ने पूरे राज्य में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मुद्दे पर स्वास्थ्य मंत्री सम्राट चौधरी ने आश्वस्त करते हुए कहा कि उन्हें पूरा मामला पता नहीं है, वे इसे देखकर उचित एक्शन लेंगे।

    किस वर्ग के लिए कितनी सीटें?

    बिहार स्वास्थ्य समिति ने कम्युनिटी हेल्थ अफसरों के जिन पदों के लिए आवेदन मांगे हैं, उनमें अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 1345, अत्यंत पिछड़ा वर्ग महिला के लिए 331, पिछड़ा वर्ग के लिए 702, पिछड़ा वर्ग महिला के लिए 259, अनुसूचित जाति के लिए 1279, अनुसूचित जाति महिला के लिए 230 और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 223 पद रखे हैं।

    जनरल के लिए पद नहीं होने पर विवाद

    सामान्य श्रेणी के लिए कोई पद नहीं है। विवाद इसी को लेकर है और सामान्य श्रेणी के लिए पद की मांग करते हुए बीएससी नर्सिंग पास अभ्यर्थियों प्रदर्शन किया और एक्स मीडिया पर भी अपनी मांग उठाई है।

    विभाग से बात करेंगे सम्राट चौधरी

    मसले पर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि पूरा मामला उन्हें पता नहीं है। वे स्वास्थ्य विभाग से इस संबंध में बात करेंगे। उन्होंने कहा किसी को निराश नहीं किया जाएगा। जिसका जो हक है वह उसे दिया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: Bihar Cabinet Expansion: नीतीश कुमार जल्द करेंगे बिहार कैबिनेट का विस्तार! बस इस दिन का इंतजार

    I.N.D.I.A के 'टूटने' से एनडीए को कैसे हुआ बड़ा फायदा? इस दिग्गज नेता ने शीशे की तरह साफ की बात

    Bihar Politics: Lalu Yadav के कोर वोट को साधने के लिए भाजपा ने बनाया मास्टरप्लान, क्या होगा RJD सुप्रीमो का अगला कदम?

    comedy show banner
    comedy show banner