Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिर चला KK Pathak के विभाग का डंडा! पटना के कई शिक्षकों का कटा वेतन, दे दी ये चेतावनी

    KK Pathak News बिहार में गर्मी की छुट्टी में सरकारी स्कूलों में मिशन दक्ष और विशेष कक्षा चल रही है। शिक्षा विभाग के अधिकारी लगातार इस बाबत विद्यालयों में निरीक्षण भी कर रहे हैं। इस बीच अधिकारियों के निरीक्षण के दौरान पटना जिले में कई शिक्षक विद्यालय से अनुपस्थित मिले जिसके बाद उन सभी का वेतन कटौती का निर्देश दिया गया।

    By Ravi Kumar(Patna) Edited By: Shashank Shekhar Updated: Mon, 29 Apr 2024 01:52 PM (IST)
    Hero Image
    फिर चला KK Pathak के विभाग का डंडा! पटना के कई शिक्षकों का कटा वेतन (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, पटना। शिक्षा विभाग ने विद्यालय से बिना सूचना के अनुपस्थित रहने पर पटना जिले के 48 शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने इससे संबंधित पत्र जारी कर दिया है और कहा है यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्र के अनुसार, विद्यालय निरीक्षण के दौरान 24 अप्रैल को 21 शिक्षक और 25 अप्रैल को 27 शिक्षक बिना सूचना के विद्यालय से अनुपस्थित पाए गए। वर्तमान में सभी सरकारी विद्यालय में पढ़ने में कमजोर बच्चों के लिए सुबह आठ से 10 बजे तक मिशन दक्ष और विशेष कक्षाएं संचालित हो रही हैं। इसमें शिक्षकों को उपस्थित रहना अनिवार्य है।

    जिला शिक्षा पदाधिकारी ने क्या कुछ कहा

    निरीक्षण पदाधिकारी द्वारा विद्यालय का निरीक्षण किया गया था, जिसमें ये शिक्षक अनुपस्थित पाए गए थे। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा है कि प्रतिदिन शिक्षकों को मिशन दक्ष और विशेष कक्षा में शामिल होना अनिवार्य है। इसकी प्रतिदिन की रिपोर्ट निरीक्षण पदाधिकारी जिला कार्यालय को देंगे।

    इससे पहले जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा प्रतिदिन 10 विद्यालय का निरीक्षण नहीं करने पर जिले के आठ प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (बीईओ) सहित 230 विद्यालय निरीक्षण कर्मी का सात दिनों का वेतन काटा गया था। जिला शिक्षा कार्यालय के अनुसार, निरीक्षण अधिकारी को प्रतिदिन 10 विद्यालय का निरीक्षण करना है और उसकी रिपोर्ट कार्यालय को समर्पित करना है।

    ये भी पढ़ें- 

    KK Pathak : केके पाठक के विभाग का एक और बड़ा कदम, बदल दिया ये नियम; पढ़ें पूरी डिटेल

    टेंशन में गुरुजी, बच्चे परेशान! KK Pathak के विभाग के इस आदेश से सबके छूट रहे पसीने