Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    KK Pathak : केके पाठक के विभाग का एक और बड़ा कदम, बदल दिया ये नियम; पढ़ें पूरी डिटेल

    KK Pathak News भागलपुर के सरकारी स्कूलों के बच्चों को अब ड्रेस के लिए पैसे नहीं दिए जाएंगे। शिक्षा विभाग की ओर से यह तय किया गया कि जिले के बच्चों को पैसे के बदले रेडीमेड यूनिफॉर्म दिया जाए। इसके लिए विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। भागलपुर में 1954 स्कूलों के छह लाख से अधिक बच्चों को इसका लाभ मिलेगा।

    By Abhishek Prakash Edited By: Shashank Shekhar Updated: Sun, 28 Apr 2024 03:52 PM (IST)
    Hero Image
    KK Pathak : केके पाठक के विभाग का एक और बड़ा कदम, बदल दिया ये नियम (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। KK Pathak News भागलपुर के 1954 स्कूलों के छह लाख से अधिक बच्चों को अब रेडीमेड यूनिफॉर्म दिया जाएगा। इसको लेकर शिक्षा विभाग द्वारा तैयारी शुरू कर दी गई है। दरअसल, शिक्षा विभाग द्वारा सत्र 2024- 25 में अब बच्चों को यूनिफॉर्म की राशि नहीं दी जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बदले उन्हें रेडीमेड वस्त्र ही उपलब्ध कराए जाएंगे। जिला में पहली से आठवीं तक के 432000 और नवमी से 12वीं तक के 123000 से अधिक बच्चों को इसका लाभ मिलेगा। जानकारी के मुताबिक, पिछले वर्ष के एनरोलमेंट के आधार पर बच्चों की सूची विभाग को भेजी गई है। राज्य भर में एक करोड़ 61 लाख स्टूडेंट को इसका लाभ मिलेगा।

    जिला शिक्षा पदाधिकारी ने क्या बताया

    जिला शिक्षा विभाग के अधिकारी ने बताया कि पहली कक्षा से लेकर 12वीं तक के छात्र-छात्राओं को ड्रेस के लिए 600 से लेकर 1500 रुपये सालाना डीबीटी के माध्यम से उपलब्ध करवाया जाता था।

    अब विभाग खुद रेडीमेड यूनिफॉर्म बच्चों को उपलब्ध कराएगी। इसको लेकर टेंडर की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। विभाग की ओर से जैम पोर्टल पर सबमिशन और टेक्निकल बीट की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।

    उन्होंने बताया कि बच्चों को मिलने वाले यूनिफॉर्म मुहैया कराने वाली एजेंसी को उनके गुणवत्ता और मानक को ख्याल रखते हुए बच्चों को यूनिफॉर्म उपलब्ध कराना है। 

    यूनिफॉर्म की होगी सेंट्रलाइज्ड मॉनिटरिंग 

    जिला शिक्षा विभाग के अधिकारी ने बताया कि बीते दिनों वीडियो कांफ्रेंसिंग में सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि यूनिफॉर्म जब भेजा जाएगा तो इसकी लगातार मॉनिटरिंग होनी चाहिए।

    साथ ही साथ बच्चों को मिलने वाला यूनिफॉर्म सही मानक का है या नहीं इसके गुणवत्ता की जांच भी होनी चाहिए। इसके लिए शिक्षा विभाग ने एक सेंट्रलाइज्ड मानिटरिंग सिस्टम डेवलप करने का निर्देश दिया है।

    बच्चों को यूनिफॉर्म में मिलेंगे ये चीजें 

    लड़का: व्हाइट हाफ शर्ट, ब्लू हाफ पैंट, व्हाइट फुल स्लीव शर्ट ब्लू फुल पैंट ब्लू फुल स्वेटर ब्लू वूलन कैप दो जोड़ी मौजे और एक जोड़ी व्हाइट कैनवस जूते

    लड़की: व्हाइट हाफ स्लीव शर्ट ब्लू स्कर्ट, फुल व्हाइट स्लीव शर्ट, ब्लू एस्कार्ट ब्लू लोंग स्लीप अंडर स्कर्ट, फूल स्वेटर ब्लू वूलन कैप दो जोड़ी मौजे, एक जोड़ी व्हाइट कैनवस जूते

    सीनियर लड़कियों: व्हाइट सलवार, ब्लू कुर्ता, व्हाइट दुपट्टा, फुल स्वेटर, ब्लू वूलन कैप, दो जोड़ी मौजे, एक जोड़ी कैनवस जूते

    अधिकारी ने क्या कहा  

    इस बार बच्चों को रेडीमेड यूनिफॉर्म देने की तैयारी विभाग द्वारा की जा रही है। विभाग द्वारा इसको लेकर एजेंसी तय करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। डॉ. जमाल मुस्तफा, डीपीओ, एसएसए

    ये भी पढ़ें- 

    टेंशन में गुरुजी, बच्चे परेशान! KK Pathak के विभाग के इस आदेश से सबके छूट रहे पसीने

    गुरुजी को मिल गया एक और नया टास्क! अब पढ़ाने के साथ करेंगे ये भी काम, KK Pathak के विभाग का फरमान