Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: 'युवाओं की चिंता होती तो...', नीतीश कुमार पर बरसे सचिन पायलट; केंद्र पर भी साधा निशाना

    Updated: Fri, 11 Apr 2025 01:21 PM (IST)

    सचिन पायलट ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर उन्हें बिहार के युवाओं की चिंता होती तो केंद्र से 20 लाख नौकरियों की मांग करते। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने 2024 के लोकसभा चुनावों के बाद केंद्र में मोदी सरकार के गठन के लिए बिना शर्त समर्थन दे दिया लेकिन बिहार के युवाओं के लिए कुछ नहीं मांगा।

    Hero Image
    पटना में प्रेस से बात करते कांग्रेस नेता सचिन पायलट, सुप्रिया श्रीनेत्र व अन्य नेता

    राज्य ब्यूरो, पटना। कांग्रेस महासचिव और राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने नीतीश कुमार की सरकार को नौकरी और रोजगार के मसले पर कठघरे में खड़ा किया है।

    उन्होंने कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव के बाद केंद्र में मोदी सरकार गठन के लिए नीतीश कुमार ने उन्हें बिना शर्त समर्थन दे दिया। इस दौरान उन्होंने तेजस्वी के दावे को खारिज करते हुए कहा कि चुनाव में जीत के बाद मुख्यमंत्री तय होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नीतीश कुमार पर साधा निशाना

    यदि उन्हें बिहार के नौजवान और युवाओं की चिंता होती तो मोदी सरकार से युवाओं के लिए 20 लाख नौकरी मांग लेते। सचिन पायलट शुक्रवार को पटना में थे और यहां पर प्रेस से बात कर रहे थे।

    प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत्र, कन्हैया कुमार उदय भानू, वरुण चौधरी बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार, विधायक दल के नेता शकील अहमद खान के साथ दूसरे कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।

    'पलायन रोको, नौकरी दो' यात्रा में शामिल होने पहुंचे सचिन पायलट

    कन्हैया की 'पलायन रोको, नौकरी दो' यात्रा के समापन के पूर्व अपना समर्थन देने के लिए सचिन पायलट बिहार में थे। उन्होंने कहा कि बिहार में 20 वर्षों से नीतीश कुमार की सरकार है। इस सरकार ने युवाओं और नौजवानों के भविष्य की कोई चिंता नहीं की।

    बिहार के युवाओं के पलायन के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरा

    नतीजा आज बिहार का नौजवान युवा पलायन को मजबूर है। बिहार में रहकर उसके लिए दो जून की रोटी संभव नहीं। उन्होंने केंद्र सरकार पर भी बिहार के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया और कहा कि आज बिहार का नौजवान युवा यहां अपना भविष्य अंधकार में देखता है।

    कांग्रेस की सरकार बनने पर रोजगार होगी प्राथमिकता

    सचिन पायलट ने कहा कि सरकार बनने पर कांग्रेस की प्राथमिकता नौकरी और रोजगार होगा। सचिन पायलट ने विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री फेस पर कहा कि महागठबंधन मिलकर चुनाव लड़ेगा परंतु मुख्यमंत्री कौन होगा इसका निर्णय चुनाव जीतने के बाद ही होगा।

    ये भी पढ़ें

    Bihar Politics: 'जिनकी सोच ही जंगलराज...' जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने साधा तेजस्वी यादव पर निशाना