Move to Jagran APP

EPFO Rules, SBI डेबिट कार्ड चार्ज और Fastag KYC, 1 अप्रैल से बदल गए कई नियम; जेब पर पड़ेगा बोझ?

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआइ) ने अपने कुछ डेबिट कार्य का वार्षिक मेंटनेंस चार्ज बढ़ा दिया है। एसबीआइ डेबिट कार्ड की मेंटनेंस के लिए सालाना 75 रुपये लिए जाते हैं लेकिन अब क्लासिक सिल्वर ग्लोबल और कांटेक्टलेस डेबिट कार्ड के लिए शून्य से लेकर प्लेटिनम डेबिट कार्ड के लिए 300 रुपये प्लस जीएसटी लागू होंगे। वहीं कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने एक अप्रैल से अपने नियम में बदलाव किया है।

By Nalini Ranjan Edited By: Rajat Mourya Published: Mon, 01 Apr 2024 02:47 PM (IST)Updated: Mon, 01 Apr 2024 02:47 PM (IST)
EPFO Rules, SBI डेबिट कार्ड चार्ज और Fastag KYC, 1 अप्रैल से बदल गए कई नियम; जेब पर पड़ेगा बोझ?

जागरण संवाददाता, पटना। नए वित्तीय वर्ष के आगमन के साथ ही एक अप्रैल से कई बदलाव देखने को मिले। फास्टैग के जुर्माना से लेकर एसबीआइ डेबिट कार्ड के सालाना चार्ज भी बढ़ गए हैं। आपके वाहन के फास्टैग का यदि केवाईसी नहीं हुआ है तो आपका फास्टैग कार्य नहीं करेगा। ऐसे में आप बगैर फास्टैग माने जाएंगे। इससे टोल प्लाजा पर दोगुनी राशि देनी होगी।

loksabha election banner

एसबीआइ डेबिट कार्य के चार्ज हो गए अधिक

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआइ) ने अपने कुछ डेबिट कार्य का वार्षिक मेंटनेंस चार्ज बढ़ा दिया है। एसबीआइ डेबिट कार्ड की मेंटनेंस के लिए सालाना 75 रुपये लिए जाते हैं, लेकिन अब क्लासिक, सिल्वर, ग्लोबल और कांटेक्टलेस डेबिट कार्ड के लिए शून्य से लेकर प्लेटिनम डेबिट कार्ड के लिए 300 रुपये प्लस जीएसटी लागू होंगे।

एनपीएस में लॉगिन के तरीके में बदलाव

एक अप्रैल से राष्ट्रीय पेंशन योजना (एनपीएस) के उपयोग का तरीका बदल जाएगा। सुरक्षा के दृष्टिकोण से सरकार ने इसे अब आधार बेस्ड सत्यापन के माध्यम से लागिन की व्यवस्था दी है। अब तक ओटीपी के माध्यम से लागिन होता था।

नौकरी बदलते ही नए ईपीएफ खाते में जाएगी राशि

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने एक अप्रैल से अपने नियम में बदलाव किया है। इसके तहत अब ईपीएफ खाताधारक की नौकरी बदलेगी, इसके साथ ही उनका पुराना पीएफ बैलेंस भी नए खाते में पहुंच जाएगा। इससे अब पुरानी राशि के लिए कर्मचारी को चक्कर लगाने की जरूरत नहीं होगी।

बैंकों में आज नहीं हुए कार्य

एक अप्रैल बैंकों का नन बैंकिंग डे माना जाता है। ऐसे में सोमवार को बैंक खुल रहे, लेकिन आमजन से जुड़े वित्तीय कार्य नहीं हुए। सोमवार बैंकों का वार्षिक लेखा बंदी होता है। इसमें पूरे एक वर्ष का लेखा-जेखा बैक आफिस के माध्यम से होगा। मंगलवार से सामान्य बैंकिंग कार्य होंगे।

ये भी पढ़ें- Rules Change From 1 April 2024: आज से बदल गए LPG सिलेंडर से लेकर टैक्स से जुड़े नियम, यहां चेक करें लिस्ट

ये भी पढ़ें- Bihar Jamin Jamabandi: जमीन रजिस्ट्री के नियमों में बदलाव, नीतीश सरकार को राजस्व में हुआ तगड़ा घाटा


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.