Mahakumbh: यात्री और चालक के बीच हुई हाथापाई, पटना में अनियंत्रित होकर पलटी महाकुंभ से लौट रही बस; 6 घायल
Bihar News In Hindi बिहार की राजधानी पटना में एक बड़ा हादसा हुआ है। पटना के जीरो माइल के पास एनएच पर प्रयागराज से सिलीगुड़ी जा रही यात्रियों से भरी बस ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, पटना सिटी। पटना में अगमकुआं थाना क्षेत्र के जीरो माइल एनआरएल पेट्रोल पंप के समीप एनएच पर मंगलवार की शाम प्रयागराज से सिलीगुड़ी जा रही यात्रियों से भरी बस कृष्णा रथ अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गई। दुर्घटना के बाद एनएच पर लगभग एक घंटा तक अफरा-तफरी मचने से वाहनों का परिचालन बाधित हो गया।
नागरिकों की मदद से यात्रियों को बस से सकुशल निकाला गया
- दुर्घटना में बस पर सवार लगभग आधा दर्जन यात्री घायल व एक दर्जन यात्री चोटिल हुए। दुर्घटना के बाद पहुंची पुलिस स्थानीय नागरिकों की मदद से यात्रियों को बस से सकुशल निकाला।
- जीरो माइल के पास शाम में बस पलटने से सवार यात्री चिल्लाने लगे। यात्री जान बचाने के लिए किसी तरह से निकलने का प्रयास करने लगे।
- गुजरते नागरिक व सड़क के आसपास के लोग सवार यात्रियों को बस से सुरक्षित बाहर निकाला। दुर्घटना में बस का अगला भाग क्षतिग्रस्त हो गया।
- सवार यात्रियों के सिर,पैर, हाथ व शरीर के अन्य भागों में चोट लगी है। जीरो माइल थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि सभी घायल व चोटिल यात्री खतरे से बाहर हैं।
बिजली पोल में धक्का मारते हुए पलटी बस
एक चोटिल ने बताया कि बस में सवार एक यात्री व उसके समर्थकों का चालक जगदीश के साथ हाथापाई के दौरान बस का चालक संतुलन खो दिया।
बस डिवाइडर से टकराते हुए बिजली पोल में धक्का मारते हुए पलट गयी। घायल राजू ने बताया कि वो 15 फरवरी को महाकुंभ स्नान के लिए स्वजनों के साथ गये थे।
17 फरवरी को बस से पटना आने के दौरान दुर्घटना हुयी। बस दुर्घटना में घायल मुजफ्फरपुर तुर्की निवासी 60 वर्षीय राजू कुमार श्रीवास्तव, 54 वर्षीया संध्या श्रीवास्तव व 70 सावित्री देवी एक ही परिवार के हैं।
दुर्घटना में नालंदा निवासी अश्विनी गुप्ता की पत्नी नेहा कुमारी और एक वर्षीया पुत्री राधिका भी घायल हुई। घायलों को नजदीक के निजी क्लिनिक में इलाज कराकर छुट्टी दी गई। यातायात पुलिस ने क्रेन से दुर्घटनाग्रस्त बस को सीधा कर किनारे कर वाहनों का परिचालन सामान्य कराया।
प्रयागराज से पटना आ रही बस पलटी, 7 घायल
इसके अलावा, पटना में एक और बस पलटने की सूचना मिली है। प्रयागराज से पटना आ रही बस बाईपास के नंदलाल छपरा के पास अनियंत्रित होकर पलट गई।
दुर्घटना में बस सवार सात यात्रियों को चोट आई है। बस में दो दर्जन यात्री सवार थे। घायलों को उपचार के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां से उपचार के बाद सभी घर रवाना हो गए। मौके पर पहुंची यातायात पुलिस ने बस को बाईपास मुख्य मार्ग से हटाया।
इस दौरान बाईपास पर जाम लग गया। बैरिया बस स्टैंड से प्रयागराज के लिए चलने वाली श्री कृष्ण रथ बस यात्रियों को लेकर प्रयागराज से वापस बैरिया बस स्टैंड जा रही थी।
जहां से यात्रियों को उतार कर बस को फिर से प्रयागराज जाना था लेकिन नंदलाल छपरा के पास चालक ने संतुलन खो दिया। बस अनियंत्रित होकर बाईपास मुख्य मार्ग पर पलट गई।
बस के पलटने से उसमें सवार यात्री घायल हो गए। जो प्रयागराज से कुंभ स्नान कर वापस आ रहे थे। बस के पलटने के साथ ही बचाव के लिए आस पास के लोग दौड़े और यात्रियों की मदद में जुट गए। यात्रियों को गंभीर चोट नहीं आने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद सभी की अस्पताल से छूटी कर दी गई।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।