Mahakumbh 2025: महाकुंभ से लौट रही बस धनबाद में हादसे का शिकार, डेढ़ दर्जन लोग घायल; बंगाल जा रहे थे श्रद्धालु
महाकुंभ 2025 से वापस पश्चिम बंगाल लौट रही एक टूरिस्ट बस धनबाद के निरसा थाना क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त (Dhanbad Bus Accident) हो गई। इस हादसे में डेढ़ दर्जन से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने दूसरी बस की व्यवस्था कर अन्य यात्रियों को पश्चिम बंगाल के लिए रवाना कर दिया है।
जागरण संवाददाता, निरसा (धनबाद)। प्रयागराज के महाकुंभ (Mahakumbh 2025) से वापस पश्चिम बंगाल लौट रही टूरिस्ट बस निरसा थाना क्षेत्र के तेतुलिया मोड़ के समीप मंगलवार की सुबह दुर्घटनाग्रस्त (Dhanbad Bus Accident) हो गई। इस भीषण हादसे में डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गए।
श्रद्धालु महाकुंभ में स्नान कर वापस पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनी नगर हल्दिया लौट रहे थे। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों का सहयोग लेकर एनएचएआई की एंबुलेंस से सभी घायलों को एसएनएमएमसीएच पहुंचाया।
पुलिस ने दूसरी बस की व्यवस्था कर अन्य यात्रियों को पश्चिम बंगाल के लिए रवाना कर दिया है। वहीं, घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
यह है मामला
जानकारी के अनुसार, महाकुंभ से श्रद्धालुओं के साथ लौट रही टूरिस्ट बस ने तेतुलिया मोड़ के समीप खड़े ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद लगभग डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गए।
स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच भेज दिया गया है, जहां सभी घायलों का इलाज चल रहा है।
बताया जा रहा है कि बस में लगभग 65 लोग सवार थे। सभी घायल पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीनगर अंतर्गत हल्दिया के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
घायलों के नाम-
हरिपद सामंतो, विनय चक्रवर्ती, स्वपन कुमार, सुदीप्तो जना, पुष्पा रानी, पोल्लव जना, कार्तिक चंद्र मिश्रा, श्यामल चंद्र सामंतो, कार्तिक भूमि, जानकी मिश्रा, निमाई चक्रवर्ती, छबिलाल मैती, पल्लव जना इत्यादि घायलों में शामिल हैं।
ये भी पढ़ें- Dhanbad News: धनबाद से चलने वाली 8 सुपरफास्ट ट्रेनें कैंसिल, शिप्रा और पुरुषोत्तम एक्सप्रेस भी शामिल
ये भी पढ़ें- Dhanbad News: धनबाद के 20 अस्पतालों पर मंडरा रहा बंद होने का खतरा, नए नियम आने से मचा हड़कंप
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।