Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: रक्षाबंधन पर 70 हजार करोड़ का शगुन, तेजस्वी ने चुनावी घोषणा में किया कई योजनाओं का एलान

    Updated: Sat, 09 Aug 2025 12:16 PM (IST)

    रक्षाबंधन पर तेजस्वी यादव ने बिहार की बहनों को पत्र लिखकर अपने नाम की राखी बांधने और वोट देने का आग्रह किया है। उन्होंने भावनात्मक अपील करते हुए कई लुभावने वादे किए जिनमें बेरोजगारी महंगाई और भ्रष्टाचार से रक्षा करने का आश्वासन शामिल है। तेजस्वी ने अपनी सरकार की योजनाओं का भी उल्लेख किया और विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्हें ढोंगी बताया।

    Hero Image
    तेजस्वी यादव में रक्षाबंधन की शुभकामनाएं देते हुए गिनाई कई योजनाओं की लिस्ट। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, पटना। रक्षाबंधन पर बिहार की बहनों को पत्र लिख RJD नेता तेजस्वी यादव ने अपने नाम एक राखी बांधने और एक वोट देने का आग्रह किया है। बेशक यह पत्र राजनीतिक है, लेकिन अपील भावुक और वादे लुभावने हैं। ये वही वादे हैं, जिन्हें तेजस्वी इस वर्ष की शुरुआत से ही कर रहे। इनमें से अधिकांश वादों में कुछ जोड़-घटाव कर सरकार घोषणाएं भी कर चुकी हैं। कुछ पर तो अमल भी होने लगा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मेरी प्रिय बिहार की बहनों' संबोधन से शुरुआत कर वे पत्र का समापन 'आपका भाई तेजस्वी' लिखते हुए करते हैं। लिखते हैं कि मैं आप सभी का भाई होने के नाते आज आपसे कुछ महत्वपूर्ण बात करने आया हूं।... मेरा अनुरोध है कि अपने-अपने भाइयों के राखी बांधने के बाद आप एक राखी और बांधे अपने इस भाई तेजस्वी के नाम की।

    जी हां, आपका तेजस्वी भैया बिहार के हर घर में आ नहीं सकता, लेकिन हर घर के बारे में, हर बहन की समृद्धि के बारे में सोच रहा है और नीतियां बना रहा है। इन्हें लागू करने के लिए मुझे अपनी सभी बहनों के सहयोग की जरूरत है। बिहार को नंबर वन बनाने का प्रण लीजिए।

    रक्षाबंधन पर एक राखी और चुनाव में एक वोट अपने तेजस्वी भैया को दीजिए। मैं भरोसा देता हूं, चाहे बेरोजगारी से रक्षा हो, महंगाई से, अपराध से, गरीबी से, भ्रष्टाचार से रक्षा हो, मैं हमेशा आपका रक्षा चक्र बनकर आपके लिए कार्य करता रहूंगा। ये तेजस्वी का प्रण है बिहार की हर बहन से।

    सब सोचा जा चुका है, सारा ब्लूप्रिंट तैयार है-

    • बिहार में बेटी के जन्म से लेकर उसकी आमदनी के इंतज़ाम तक के लिए बेटी(BETI) प्रोगाम।
    • महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये देने वाली माई-बहन योजना।
    • विधवा माता-बहनों की पेंशन को बढ़ा कर 1500 रुपये करने वाली योजना।
    • बुजुर्गों की पेंशन को बढ़ा कर 1500 रुपये करने वाली योजना।
    • दिव्यांगजनों की पेंशन को बढ़ा कर 1500 रुपये करने वाली योजना।
    • हर रसोईघर में 500 रुपये में गैस सिलेंडर।
    • 200 यूनिट मुफ्त बिजली।
    • बेटियों के लिए उच्च श्रेणी के आवासीय कोचिंग संस्थान।
    • हर इच्छुक बेटी को वर्ल्ड क्लास खेल की ट्रेनिंग और अन्य सुविधाएं।
    • हर इच्छुक बेटी को नौकरी व रोजगार।
    • मुफ्त परीक्षा फॉर्म।
    • परीक्षा केंद्र तक आने जाने का मुफ्त किराया।
    • पेपर लीक पर लगाम।

    इसके बाद उनके वादों की लंबी सूची है। महागठबंधन की 17 माह की सरकार की प्रशंसा करते हुए दावा कि बिहारियों के शब्द-कोष में असंभव है ही नहीं। इसी के साथ वे बता रहे कि पिछले 20 वर्षों से बिहार नकारात्मक राजनीति का शिकार रहा है।

    चुनाव नजदीक देख सरकार नौकरी देने के वादे और उनकी योजनाओं की नकल कर उन्हेंं लागू कराने का ढोंग कर रही। अनजाने में ही सही, नकारात्मक राजनीति का उल्लेख करते हुए तेजस्वी पिछले 20 वर्षों के दौरान दो किस्तों में लगभग तीन वर्षों तक रही महागठबंधन सरकार का कार्यकाल भी समेट लेते हैं।

    हमने नौकरी देकर दिखाई- तेजस्वी यादव

    तेजस्वी ने कहा कि हमसे कहा गया कि नौकरी कहां से देगा, अपने बाप से पैसा लाएगा, लेकिन हमने लाखों नौकरी देकर दिखाईं। ये लोग 20 वर्षों की तरह इस वर्ष भी चुनाव नजदीक देख कर अब नौकरी देने के वादे का ढोंग कर रहे हैं, हमारी योजनाओं की नकल कर, उसे लागू कराने का ढोंग कर रहे हैं।

    मेरी समस्त बहनों से मेरा करबद्ध अनुरोध है कि अब बिहार का विकास चाहते हैं तो इन ढोंगियों के दावों में मत आना और सोचना कि जो 20 सालों तक नहीं कर पाए, तेजस्वी के कर दिखाते ही और चुनाव पास आते ही, ये लोग 20 दिनों में सब करने को आतुर हैं। कैसा मजाक कर रहे हैं बिहार के साथ?

    रक्षाबंधन पर दिया जाएगा शगुन

    मैं एक प्रतिज्ञा और लेता हूँ, सत्ता में आते ही इनके द्वारा डकारे गए 70 हजार करोड़ रुपये को इनसे वापस लेने का काम किया जाएगा और बिहार की बहनों को रक्षाबंधन की शगुन की राशि के रूप में दिया जाएगा।

    बिहार, बिहार की बहनें, बिहार का हर एक निवासी अब इन्हें सबक सिखाएगा, इन्हें हराएगा और नकारात्मक, विध्वंसकारी, अकर्मण्य, लोभी, भ्रष्टाचारी, तानाशाह, विभाजनकारी, नकारा, हिंसक, अपराधियों को संरक्षण देने वाली खटारा सरकार को हटाएगा।

    आप सभी बहनों का आशीर्वाद तेजस्वी को इतना बल देता है कि बिहार को नम्बर वन बनाने के अपने सपने को मूर्त रूप देने की शक्ति और ऊर्जा मुझमें प्रकाशपुंज के रूप में हमेशा प्रज्वलित रहती है।

    यह भी पढ़ें- Bihar Politics: चुनाव से पहले विपक्ष ने चली नई चाल, गरीबों को जमीन देने के साथ इन योजनाओं से जनता को लुभा रही कांग्रेस