Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: चुनाव से पहले विपक्ष ने चली नई चाल, गरीबों को जमीन देने के साथ इन योजनाओं से जनता को लुभा रही कांग्रेस

    By Sunil Raj Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Tue, 29 Jul 2025 08:48 AM (IST)

    बिहार कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव से पहले हर घर अधिकार अभियान शुरू किया है। पार्टी रोजगार और स्वास्थ्य सुविधाओं का अधिकार देने का वादा कर रही है। कांग्रेस ने माई बहन मान योजना मुफ्त बिजली चिकित्सा बीमा और भूमिहीन परिवारों को जमीन देने का भी वादा किया है। पार्टी शिक्षा भोजन और सूचना के अधिकार की तरह रोजगार और स्वास्थ्य का अधिकार भी देगी।

    Hero Image
    बिहार कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव से पहले हर घर अधिकार अभियान शुरू किया है। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश कांग्रेस नई-नई घोषणाएं कर अपने मतदाताओं को आकर्षित करने में जुटी है। इसी कड़ी में अब पार्टी ने वादा किया है कि अपनी अन्य घोषणाओं के अलावा वह बिहार में लोगों को रोजगार और स्वास्थ्य सुविधाओं का अधिकार भी देगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पार्टी ने सोमवार को सदाकत आश्रम में प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम और बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरु की मौजूदगी में हर घर अधिकार अभियान की शुरुआत की। इसके साथ ही पार्टी ने गारंटी का गुलदस्ता अभियान भी चलाया।

    राजेश राम ने इस दौरान कहा कि कांग्रेस पार्टी की गारंटी के गुलदस्ते में मुख्य रूप से माई बहन मान योजना, 1500 रुपये की वृद्धावस्था दिव्यांग पेंशन योजना, 200 यूनिट मुफ्त बिजली, 25 लाख तक मुफ्त चिकित्सा बीमा और भूमिहीन परिवारों को घर बनाने के लिए पांच डिसमिल तक जमीन देने की योजनाएं शामिल हैं।

    इसके अलावा स्टार्टअप फंड, लाखों सरकारी नौकरियां, एमएसपी पर फसल खरीद की गारंटी शामिल की गई है। अब कांग्रेस पार्टी रोजगार और चिकित्सा का अधिकार भी देगी।

    अल्लावरु ने कहा कि जिस तरह कांग्रेस ने आम लोगों को शिक्षा, भोजन और सूचना का अधिकार दिया है, उसी तरह वह बिहार में रोज़गार और स्वास्थ्य सुविधाओं का अधिकार भी देगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि चौपाल, माई बहन मान योजना, हर घर झंडा अभियान पहले की तरह चलते रहेंगे।

    हर घर अभियान की शुरुआत से पहले विधायकों, विधान पार्षदों, विभाग, प्रकोष्ठ के नेताओं, कार्यकर्ताओं और सभी वरिष्ठ नेताओं की एक अहम बैठक भी हुई। इस दौरान शकील अहमद खान, मदन मोहन, सुशील पासी, अभय दुबे, शाहनवाज़ आलम, देवेंद्र यादव, प्रेमचंद मिश्रा, राजेश राठौर समेत कई अन्य नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।