Republic Day 2025: 26 जनवरी को पटना के कई रास्ते रहेंगे बंद, घर से निकलने से पहले पढ़ें ट्रैफिक एडवाइजरी
गणतंत्र दिवस पर पटना के गांधी मैदान में मुख्य राजकीय समारोह का आयोजन किया जाएगा। सुबह 7.30 बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक पटना के कई मार्गों में यातायात प्रभावित रहेगा जिसके लिए एडवाइजरी जारी की गई है। अगर आप भी 26 जनवरी को घर से बाहर निकलने से पहले एक बार एडवाइजरी जरूर पढ़ लें वरना आपको परेशान होना पड़ सकता है।

जागरण संवाददाता, पटना। Traffic Advisory : गणतंत्र दिवस पर गांधी मैदान में होने वाले मुख्य राजकीय समारोह को लेकर शहर की यातायात व्यवस्था बदली रहेगी। सुबह 7.30 बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक के लिए पुलिस अधीक्षक यातायात कार्यालय से ट्रैफिक प्लान जारी किया गया है।
जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह, एसएसपी अवकाश कुमार व ट्रैफिक एसपी अपराजित के आदेश से जारी प्लान में कई मार्गों पर यातायात प्रतिबंधित किया गया है।
इन रास्तों पर प्रवेश प्रतिबंधित
- डाकबंगला चौराहा से गांधी मैदान तक वाहनों का प्रवेश वर्जित
- फ्रेजर रोड में डाकबंगला चौराहा से गांधी मैदान तक के मार्ग में सुबह 7.30 बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक की अवधि के लिए आम यातायात बंद रहेगा।
- न्यू डाकबंगला रोड से एसपी वर्मा रोड में वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
- कोतवाली टी से पुलिस लाइन तक पूरब की ओर जाने वाले सारे रास्ते कार्यक्रम की समाप्ति तक आम यातायात के लिए बंद रहेंगे।
- वोल्टास मोड़ से उत्तर की ओर जाने वाले वाहन विद्यापति मार्ग, बुद्धमार्ग होते हुए पुलिस लाइन तिराहा तक आ सकेंगे।
- जेपी गंगा पथ (आयुक्त कार्यालय के सामने गोलंबर) से एसएन सिन्हा इंस्टीच्यूट, गांधी मैदान की ओर आने वाले फ्लैंक में केवल पासधारक वाहनों को आने की अनुमति होगी।
निजी वाहन से भट्टाचार्या मोड़ होते हुए जा सकेंगे नाला रोड तक
सामान्य आवागमन (निजी वाहन) के लिए फ्रेजर रोड में पटना जंक्शन-डाकबंगला चौराहा तक, वहां से पूरब भट्टाचार्य मोड़, पीरमुहानी होते हुए नाला रोड जाने की व्यवस्था की गई है।
यदि कोई वाहन एक्जीबिशन रोड आ जाता है तो उसे स्मार्ट बिग बाजार के सामने कटिंग से वापस भट्टाचार्या मोड़ की ओर डायवर्ट कर दिया जाएगा।
देशरत्न मार्ग से डाकबंगला चौराहा तक एवं फ्रेजर रोड में डाकबंगला चौराचौराहा से जेपी गोलंबर व चिल्ड्रेन पार्क होते हुए कारगिल चौक के मार्ग पर सुबह सात बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक सभी प्रकार के वाहनों की पार्किंग वर्जित रहेगी।
यदि कोई वाहन लावारिस हालत में पाया जाता है तो उसे अविलंब पास के थाने में लगाते हुए स्वामी पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। आमंत्रित अतिथियों के वाहन चालक पार्किंग के बाद सुरक्षा कारणों से वाहन छोड़कर नहीं जाएंगे। वाहन के समीप जांच के लिए उपस्थित रहेंगे।
मालवाहक एवं व्यावसायिक वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग
मालवाहक एवं व्यावसायिक वाहनों का चिरैयाटाड़ दुर्गामंदिर के ऊपर या नीचे से गोरियाटोली की ओर परिचालन नहीं होगा। मीठापुर गोलंबर से मालवाहक वाहन बुद्धमार्ग की ओर नहीं जाएंगे।आर ब्लॉक गोलंबर के ऊपर या नीचे से कोई मालवाहक वाहन आयकर गोलंबर तक नहीं जाएंगे।
नेहरू पथ में डुमरा चौकी से भट्टाचार्या चौराहा तक किसी भी प्रकार के मालवाहक वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। पुलिस लाइन तिराहा से कोई भी व्यावसायिक वाहन पूरब गांधी मैदान की ओर या दक्षिण बुद्धमार्ग में नही आएंगे। वहीं से पश्चिम वापस चले जाएंगे।
पटना जंक्शन से गांधी मैदान आने वाले आटो या ई रिक्शा डाकबंगला चौराहा से दाहिने मुड़कर न्यू डाकबंगला रोड, भट्टाचार्या होते हुए एक्जिबीशन रोड में बिग बाजार से दक्षिण कटिंग तक आएंगे। वहां से वापस भट्टाचार्या चौराहा, भट्टाचार्या मोड़, सीडीए बिल्डिंग के रास्ते गोरियाटोली होते हुए पटना जंक्शन तक जाएंगे।
इंजीनियरिंग कॉलेज से चलने वाली नगर बस सेवा, सिटी राइड की बसें गांधी चौराहा, मछुआटोली व दरियापुर तिराहा होते हुए नाला रोड, पीरमुहानी, गोरियाटोली के रास्ते जंक्शन जाएंगी ओर उसी रास्ते से वापस होंगी।
पटना सिटी की ओर से आनेवाले व्यावसायिक वाहन मुसल्लहपुर हाट होते हुए बारी पथ में खजांची रोड दक्षिण तक आएगी, वापस में खजांची रोड दक्षिण से उत्तर होते हुए अशोक राजपथ पर आकर गायघाट की ओर जाएंगी। यह व्यवस्था एंबुलेंस एवं अग्निशमन सेवा पर लागू नहीं होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।