Train Ticket Price: खुशखबरी! रेलवे ने सवारी गाड़ियों से हटाया स्पेशल का दर्जा, अब न्यूनतम इतना किराया देना होगा
भारतीय रेलवे ने अब सवारी गाड़ियों का स्पेशल का दर्जा हटा दिया है। स्पेशल दर्जे की वजह से सवारी गाड़ियों का न्यूनतम किराया 30 रुपये था जो अब फिरसे 10 रुपये हो गया है। रेलवे के इस फैसले से लोकल यात्रियों को काफी लाभ होगा। लोकल यात्रियों को कम दूरी की यात्रा के दौरान जितना किराया था उतना स्पेशल का शुल्क देना पड़ता था।
जागरण संवाददाता, पटना। Railway Ticket Fare भारतीय रेलवे ने एक बड़ा बदलाव करते हुए सवारी गाड़ियों से स्पेशल का दर्जा हटा दिया है। अब सवारी गाड़ी सामान्य तरीके से चलेगी। इससे भाड़े में 20 रुपये की कमी कर दी गई है।
कोरोना काल के दौरान कई सवारी गाड़ियों को स्पेशल का दर्जा देकर चलाया जा रहा था, इससे 30 रुपये भाड़े में वृद्धि हो जाती थी। परंतु स्पेशल का दर्जा हटाने के बाद अब सवारी गाड़ी के लिए निर्धारित शुल्क 10 रुपये लिया जाएगा।
लोकल यात्रियों को होगा फायदा
बता दें कि रेलवे के इस फैसले से लोकल यात्रियों को काफी लाभ होगा। लोकल यात्रियों को कम दूरी की यात्रा के दौरान जितना किराया था, उतना स्पेशल का शुल्क देना पड़ता था।
लंबे समय से की जा रही थी ये मांग
लोकल यात्रियों द्वारा लंबे समय से सवारी गाड़ियों के किराये में कमी करने की मांग की जा रही थी। रेलवे द्वारा न्यूनतम भाड़ा दस रुपये करने पर बिहार दैनिक यात्री संघ की ओर से दानापुर मंडल के सीनियर डीसीएम सरस्वती चंद को बधाई दी है।
इसको लेकर बिहार दैनिक यात्री संघ की बैठक हुई, जिसमें संघ के अध्यक्ष वीरेंन्द्र प्रसाद शर्मा, महासचिव शोएब कुरैशी एवं राजीव रंजन उर्फ बब्लु तिवारी सहित कई लोगों ने भाग लिया।
ये भी पढ़ें- PM Modi का चुनाव से पहले मास्टर स्ट्रोक! देश को मिलेंगी 10 नई Vande Bharat Train, बिहार के लिए भी 'स्पेशल गिफ्ट'
ये भी पढ़ें- Anand Vihar Chhapra Train: यूपी-बिहार जाने वालों के लिए खुशखबरी! होली पर आनंद विहार से चलेगी स्पेशल ट्रेन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।