Anand Vihar Chhapra Train: यूपी-बिहार जाने वालों के लिए खुशखबरी! होली पर आनंद विहार से चलेगी स्पेशल ट्रेन
होली पर दिल्ली से यूपी और बिहार जाने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। अब आनंद विहार से छपरा के बीच स्पेशल ट्रेन का परिचालन होगा। रेलवे ने इसकी घोषणा कर दी है। वहीं पहली बार बक्सर रेलवे स्टेशन से किसी एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत हुई है। 18183-84 टाटानगर-आरा एक्सप्रेस अब टाटानगर-बक्सर एक्सप्रेस हो गई। शुक्रवार को यह ट्रेन पहली बार अपने आखिरी गंतव्य बक्सर के लिए खुली।
जागरण टीम, सिवान/बक्सर। रेलवे प्रशासन द्वारा होली पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए 05115/05116 छपरा-आनंद विहार टर्मिनस-छपरा होली विशेष गाड़ी का संचालन छपरा से 20 एवं 27 मार्च को तथा आनंद विहार टर्मिनस से 21 एवं 28 मार्च को दो फेरों हेतु किया जाएगा।
जनसंपर्क अधिकारी वाराणसी अशोक कुमार ने बताया कि 05115 छपरा-आनंद विहार टर्मिनस होली विशेष गाड़ी 20 एवं 27 मार्च को छपरा से 17.45 बजे प्रस्थान कर सिवान से 18.30 बजे, देवरिया सदर, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, दूसरे दिन बुढ़वल, सीतापुर, बरेली तथा मुरादाबाद छूटकर आनंद बिहार टर्मिनस 11.50 बजे पहुंचेगी।
वापसी यात्रा में 05116 आनंद विहार टर्मिनस-छपरा होली विशेष गाड़ी 21 एवं 28 मार्च को आनंद विहार टर्मिनस से 14.45 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद, बरेली, दूसरे दिन सीतापुर, बुढ़वल, गोण्डा, बस्ती, खलीलाबाद से, गोरखपुर, देवरिया सदर तथा सिवान से 08.30 बजे छूटकर छपरा 09.30 बजे पहुंचेगी।
टाटा-बक्सर एक्सप्रेस का परिचालन शुरू
रेलवे से जुड़ी जिले की करीब पांच दशक पुरानी मांग शुक्रवार को पूरी हो गई। पहली बार बक्सर रेलवे स्टेशन से किसी एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत हुई है। 18183-84 टाटानगर-आरा एक्सप्रेस अब टाटानगर-बक्सर एक्सप्रेस हो गई। शुक्रवार को यह ट्रेन पहली बार अपने आखिरी गंतव्य बक्सर के लिए खुली।
शनिवार की अल सुबह 3.30 बजे यह ट्रेन बक्सर से टाटानगर के लिए खुलेगी। इस ट्रेन का परिचालन शुरू होने से बक्सर से जमशेदपुर के लिए सीधा रेल संपर्क हासिल हो गया है। इसका लाभ बक्सर के सीमावर्ती कैमूर, रोहतास, उत्तर प्रदेश के बलिया और गाजीपुर जिले के लोगों को भी मिलेगा। ट्रेन का बक्सर तक विस्तार होने के बाद इसे जिले के डुमरांव और रघुनाथपुर रेलवे स्टेशनों के साथ ही भोजपुर जिले के बिहिया स्टेशन पर भी ठहराव दिया गया है।
पहले टाटा-दानापुर के बीच चलती ती ये ट्रेन
पहले यह ट्रेन दानापुर से टाटा के बीच चला करती थी। कुछ माह पहले इसे आरा तक विस्तारित किया गया था। रेलवे की ओर से जारी समय सारणी के अनुसार सुबह 8.15 बजे टाटानगर से खुलने वाली ट्रेन उसी दिन रात को 22.50 बजे बक्सर पहुंचेगी। शनिवार की अलसुबह 3.30 बजे ट्रेन वापसी में टाटानगर के लिए प्रस्थान करेगी और शाम 5.20 बजे अपने गंतव्य को पहुंचेगी।
आरा रेलवे स्टेशन पर इस ट्रेन का ठहराव दोनों ही दिशाओं में 10 मिनट का जबकि शेष अन्य स्टेशनों पर दो मिनट का होगा। जिला मुख्यालय के रेलवे स्टेशन बक्सर से यूं तो रोजाना करीब 50 जोड़ी मेल-एक्सप्रेस ट्रेनें गुजरती हैं, लेकिन यहां से किसी झारखंड के शहरों यथा बोकारो, धनबाद, रांची और टाटा के लिए सीधी ट्रेन सेवा अब तक नहीं थी। इन शहरों में जाने के लिए बक्सर के लोगों को फिलहाल पटना या डीडीयू जंक्शन जाना पड़ता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।