PM Modi का चुनाव से पहले मास्टर स्ट्रोक! देश को मिलेंगी 10 नई Vande Bharat Train, बिहार के लिए भी 'स्पेशल गिफ्ट'
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चुनाव से पहले मास्टर स्ट्रोक लगा दिया है। प्रधानमंत्री मोदी देश को 10 नई वंदे भारत ट्रेन समर्पित करने जा रहे हैं। बिहार के लिए भी उपहार है। पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक तरूण प्रकाश ने कहा कि 12 मार्च को देशभर में 10 नई वंदे भारत ट्रेनों का शुभारंभ किया जाएगा। उसमें पूर्व मध्य रेल में पटना-लखनऊ एवं न्यू जलपाईगुड़ी-पटना वंदे भारत ट्रेन शामिल है।
जागरण संवाददाता, पटना। PM Modi New Vande Bharat Trains प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 12 मार्च यानी कल पूर्व मध्य रेलवे की 13,228 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास एवं शुभारंभ करेंगे। 12 मार्च को पीएम देशभर के 85 हजार करोड़ रुपये से अधिक लगभग छह हजार परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे। उस दिन वे देशभर में 10 नई वंदे भारत ट्रेन का शुभारंग करेंगे। इसके अलावा चार वंदे भारत एक्सप्रेस का मार्ग विस्तार किया जाएगा।
इसके अतिरिक्त दो अन्य रेल सेवाओं को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। पटना जंक्शन पर रविवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक तरूण प्रकाश ने कहा कि 12 मार्च को देशभर में 10 नई वंदे भारत ट्रेनों का शुभारंभ किया जाएगा। उसमें पूर्व मध्य रेल में पटना-लखनऊ एवं न्यू जलपाईगुड़ी-पटना वंदे भारत ट्रेन शामिल है।
रांची-वाराणसी वंदे भारत
उन्होंने कहा कि पूर्व मध्य रेल के अंतर्गत रांची-वाराणसी वंदे भारत का परिचालन किया जाएगा। अब तक 82 वंदे भारत ट्रेनों का परिचालन भारतीय रेलवे द्वारा किया जा रहा है। इन ट्रेनों का परिचालन देश के 24 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों से गुजरती है। 12 को प्रधानमंत्री नरकटियागंज में 50 करोड़ की लागत से बनने वाली वाशिंग पिट लाइन के साथ कोचिंग कांपलेक्स का शिलान्यास करेंगे।
इसके अलावा आरा एवं मुजफ्फरपुर में 12 करोड़ की लागत से बने वाशिंग पिट लाइन का लोकार्पण करेंगे। साथ ही 1329 करोड़ रुपये की लागत वाली चार गति-शक्ति मल्टी माडल कार्गों टर्मिनल का भी लोकार्पण किया जाएगा। प्रधानमंत्री पटना, दरभंगा एवं डीडीयू जंक्शन पर प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का शुभारंभ करेंगे।
प्रधानमंत्री द्वारा 68 वन स्टेशन वन प्रोडक्ट का भी लोकार्पण करेंगे। इस क्रम में प्रधानमंत्री 5423 करोड़ रुपये की लागत से ईस्टन डेडिकेटेड फ्रेट कारिडाेर की न्यू चिरैला पाथु-न्यू सोननगर लिंक , 6309 करोड़ रुपये की लागत से 422 किलोमीटर लंबी नई लाइन, दोहरीकरण, अमान परिवर्तन, मल्टी ट्रैकिंग परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।