Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Summer Special Train: बिहार से दिल्ली के लिए चलेगी 10 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेन, देखें पूरा टाइम टेबल

    Updated: Tue, 22 Apr 2025 07:00 AM (IST)

    गर्मी में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे विभाग ने बिहार से दिल्ली और नई दिल्ली के लिए दस जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। ये ट्रेनें पटना दानापुर और बरौनी जैसे स्टेशनों से चलेंगी और यात्रियों को गर्मी में सुविधाजनक यात्रा कराएंगी। पटना-चंडीगढ़ स्पेशल 25 अप्रैल से शुरू होगी। यात्री यात्रा करने से पहले इन ट्रेनों का शेड्यूल चेक कर लें।

    Hero Image
    खबर की प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, पटना। गर्मी के दिनों में ट्रेनों में होने वाली भीड़ को देखते हुए रेलवे विभाग सचेत है। बिहार के यात्रियों को गर्मी में रेल यात्रा के दौरान समस्या न हो, उसके मद्देनजर बिहार के विभिन्न स्टेशनों से नई दिल्ली, दिल्ली एवं आनंद विहार के लिए दस जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार के यात्री काफी दिनों से समर स्पेशल ट्रेनों की मांग कर रहे थे। पटना से चंडीगढ़ जाने वाली स्पेशल ट्रेन 25 अप्रैल से 30 मई तक प्रत्येक शुक्रवार को चलाई जाएगी।

    यह ट्रेन पटना से 22.45 बजे चलाई जाएगी, जो अगले दिन 23.10 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी। यह ट्रेन डीडीयू-वाराणसी-लखनऊ-मुरादाबाद के रास्ते चलाई जाएगी।

    वहीं, दानापुर से भगत की कोठी तक चलाई जाने वाली स्पेशल ट्रेन 24 अप्रैल से 26 जून तक चलाई जाएगी। यह ट्रेन प्रत्येक गुरुवार को दानापुर से 18.45 बजे खुलेगी और शनिवार को रात्रि एके बजे भगत की कोठी पहुंचेगी। यह ट्रेन डीडीयू, प्रयागराज, टुंडला, जयपुर-जोधपुर के रास्ते चलाई जाएगी।

    पटना के रास्ते चलाई जाएगी उधना-बरौनी स्पेशल ट्रेन

    उधना से बरौनी के लिए चलाई जाने वाली स्पेशल ट्रेन 20 अप्रैल से 29 जुलाई तक प्रत्येक रविवार को चलाई जाएगी। यह ट्रेन उधना से 05.45 बजे रवाना होगी और अगले दिन 11.50 बजे पटना होते हुए 15.30 बजे बरौनी पहुंचेगी।

    यह भी पढ़ें-

    Bihar Rapid Train: 160 की स्पीड से दौड़ेगी नमो भारत ट्रेन, पटना से डायरेक्ट कनेक्ट होगा ये जिला

    Namo Bharat: पटना से मोकामा-दरभंगा-मधुबनी होते हुए जयनगर तक जाएगी नमो भारत, PM दिखाएंगे हरी झंडी