Summer Special Train: बिहार से दिल्ली के लिए चलेगी 10 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेन, देखें पूरा टाइम टेबल
गर्मी में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे विभाग ने बिहार से दिल्ली और नई दिल्ली के लिए दस जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। ये ट्र ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, पटना। गर्मी के दिनों में ट्रेनों में होने वाली भीड़ को देखते हुए रेलवे विभाग सचेत है। बिहार के यात्रियों को गर्मी में रेल यात्रा के दौरान समस्या न हो, उसके मद्देनजर बिहार के विभिन्न स्टेशनों से नई दिल्ली, दिल्ली एवं आनंद विहार के लिए दस जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा।
बिहार के यात्री काफी दिनों से समर स्पेशल ट्रेनों की मांग कर रहे थे। पटना से चंडीगढ़ जाने वाली स्पेशल ट्रेन 25 अप्रैल से 30 मई तक प्रत्येक शुक्रवार को चलाई जाएगी।
यह ट्रेन पटना से 22.45 बजे चलाई जाएगी, जो अगले दिन 23.10 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी। यह ट्रेन डीडीयू-वाराणसी-लखनऊ-मुरादाबाद के रास्ते चलाई जाएगी।
वहीं, दानापुर से भगत की कोठी तक चलाई जाने वाली स्पेशल ट्रेन 24 अप्रैल से 26 जून तक चलाई जाएगी। यह ट्रेन प्रत्येक गुरुवार को दानापुर से 18.45 बजे खुलेगी और शनिवार को रात्रि एके बजे भगत की कोठी पहुंचेगी। यह ट्रेन डीडीयू, प्रयागराज, टुंडला, जयपुर-जोधपुर के रास्ते चलाई जाएगी।
पटना के रास्ते चलाई जाएगी उधना-बरौनी स्पेशल ट्रेन

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।