Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Namo Bharat: पटना से मोकामा-दरभंगा-मधुबनी होते हुए जयनगर तक जाएगी नमो भारत, PM दिखाएंगे हरी झंडी

    बिहार के रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी! नमो भारत एक्सप्रेस (Namo Bharat Express) का रैक राजेन्द्रनगर पहुंच गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को इसे हरी झंडी दिखाएंगे। यह ट्रेन पटना से मोकामा होते हुए दरभंगा मधुबनी और जयनगर तक जाएगी जिससे उत्तरी बिहार के यात्रियों को सुविधा होगी। रेलवे उद्घाटन की तैयारियों में जुटा है जल्द ही ट्रायल होगा।

    By Jitendra Kumar Edited By: Rajat Mourya Updated: Mon, 21 Apr 2025 02:29 PM (IST)
    Hero Image
    राजेन्द्रनगर पहुंचा नमो भारत का रैक, 24 अप्रैल को होगा उद्घाटन (जागरण)

    जागरण संवाददाता, पटना। भारतीय रेलवे ने प्रदेश के रेल यात्रियों को एक बड़ी खुशखबरी दी है कि अब यहां के यात्री वंदे मेट्रो (नमो भारत एक्सप्रेस) से यात्रा करेंगे। रविवार को इस ट्रेन की रैक दानापुर मंडल के राजेंद्रनगर कोचिंग कॉम्प्लेक्स रेलवे यार्ड में पहुंच गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे अधिकारियों का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को इस ट्रेन का शुभारंभ कर सकते हैं। उस दिन मधुबनी जिले के झंझारपुर में उनका कार्यक्रम है। उसी दिन वे इस अत्याधुनिक ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।

    यह ट्रेन पटना से मोकामा होते हुए दरभंगा, मधुबनी और जयनगर तक जाएगी। यह उत्तरी भारत के यात्रियों के लिए वरदान साबित हो सकती है। इस ट्रेन की यात्रा अन्य ट्रेनों से काफी सुरक्षित एवं सुविधाजनक होगी।

    तैयारियों में जुटा रेलवे, जल्द होगा ट्रायल

    प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर रेलवे अधिकारी ट्रेन के उद्घाटन की तैयारी में काफी जोर-शोर से जुट गए हैं। ट्रेन का रैक आने के बाद इसका ट्रायल जल्द ही किया जाएगा। वंदे मेट्रो ट्रेन भारतीय रेलवे की अत्याधुनिक तकनीक से बनी है। यह ट्रेन उत्तर प्रदेश और गुजरात में सफलतापूर्वक संचालित हो रही है। पू

    र्व मध्य रेलवे की ओर से इस ट्रेन के सफल ट्रायल को लेकर लोको पायलट समेत अन्य रेलवे कर्मियों की टीम का गठन कर लिया गया है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि प्रधानमंत्री 24 अप्रैल को झंझारपुर आगमन के दौरान रेलवे के प्रमुख प्रोजेक्ट के साथ-साथ अन्य परियोजनाओं का भी शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे।

    इस कार्यक्रम में सहरसा से सुपौल होते हुए एक और नई एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत भी की जायेगी। इसके अलावा, पीएम सहरसा से मुंबई के बीच अमृत भारत ट्रेन को वर्चुअल माध्यम से रवाना कर सकते हैं।

    लंबे समय से हो रही थी मांग

    नमो भारत जैसे ट्रेन बिहार में चलाने की मांग लंबे समय से की जा रही है। यह ट्रेन पटना से उत्तरी बिहार जाने वाले यात्रियों के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होगी। इस तरह की ट्रेन के चलाने से यात्रियों की समय की काफी बचत होगी और यात्रा भी बेहद सुविधा जनक हो जाएगी।

    ये भी पढ़ें- Patna News: पटना में नए टर्मिनल से चलेगी लोकल ट्रेन, हार्डिंग पार्क में जोर-शोर काम शुरू

    ये भी पढ़ें- Khagaria News: खगड़िया के लोगों के लिए खुशखबरी, अब सफर होगा आसान; एक साथ मिलेगी 3 ट्रेनों की सौगात