Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Patna News: बिहटा में तिलक समारोह के दौरान तेज आंधी से टूटी छत की रेलिंग; दूल्हा समेत 1 दर्जन घायल

    बिहटा के कुंजवा में एक तिलक समारोह के दौरान तेज आंधी आने से पंडाल और रेलिंग टूटकर गिरने से लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गए जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। घटना के बाद समारोह में अफरा-तफरी मच गई। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। इस हादसे में दूल्हा भी घायल हो गया है।

    By Ravi Shankar Edited By: Piyush Pandey Updated: Mon, 14 Apr 2025 09:45 PM (IST)
    Hero Image
    छत की रेलिंग गिरने से घायल हुई महिलाएं। (जागरण)

    संवाद सूत्र, बिहटा। थाना क्षेत्र के कुंजवा में सोमवार की शाम एक तिलक समारोह के बीच आई तेज आंधी से छत की रेलिंग और पंडाल के अचानक टूटकर गिर जाने से करीब एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिसमें कई की हालत गंभीर बताई जा रही। घायलों में काफी संख्या में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। हादसे के बाद तिलक समारोह में अफरातफरी मच गई और देखते ही देखते खुशी का माहौल चित्कार में बदल गया।

    आनन-फानन में स्थानीय लोगों द्वारा सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। कुंजवा में पाटलिपुत्र सांसद डॉ. मीसा भारती का ससुराल है।

    तिलक समारोह के दौरान हुआ हादसा

    बताया जाता है कि कुंजवा निवासी मोहन विश्वकर्मा के पुत्र रौशन कुमार की शादी तय है, जिसको लेकर बिहटा के राघोपुर से लोग तिलक चढ़ाने उनके घर पहुंचे थे। तिलक समारोह का आयोजन घर के आगे बने एस्बेस्टस के दुचारा में किया गया था।

    पूजा-पाठ और गीत का दौर चल ही रहा था कि अचानक आई तेज आंधी से छत पर बना पंडाल रेलिंग तोड़ते हुए एस्बेस्टस पर जा गिरा। जिससे उसके नीचे बैठी महिलाएं और बच्चे दबकर जख्मी हो गए।

    लोगों का किया जा रहा रेस्क्यू

    थाना प्रभारी राज कुमार पाण्डेय ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि लोगों का रेस्क्यू किया जा रहा है। घटना के बाद स्थानीय लोगों की काफी भीड़ जुट गई और सभी अंदर फंसे लोगों को बाहर निकालने में जुट गए।

    घायलों की पहचान कुंजवा निवासी मोहन विश्वकर्मा के पुत्र रौशन कुमार, रहीश यादव की पुत्री नंदनी कुमारी (13), रवि कुमार की पत्नी श्रृंखला कुमारी (32) सुरेन्द्र शर्मा की पत्नी शांति देवी (50) लखन विश्कर्मा की पत्नी देवंति देवी(40) के रुप में की गई।

    वहीं, शिवजी शर्मा की पत्नी सरस्वती देवी (55), मंटू शर्मा की पत्नी उषा देवी (55), स्व. राम नाथ मिस्त्री की पत्नी कुंती देवी (56), रामदयाल शर्मा की पत्नी कौशल्या देवी (55), रमेश शर्मा के पुत्र जिकू कुमार( 8) भी इस हादसे में घयाल हो गए हैं।

    यह भी पढ़ें-

    Weather Change: बदलता मौसम कर रहा बीमार, अस्पतालों में उमड़ रही मरीजों की भीड़; रखें खास ख्याल

    Arwal News: अरवल में आसमानी आफत ने मचाई तबाही, पुआल पर ठनका गिरने से पति-पत्नी और बेटी की दर्दनाक मौत