बेतिया में बदलते मौसम के कारण मरीजों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है। जीएमसीएच अस्पताल में सर्दी जुकाम बुखार पेट दर्द और हृदय संबंधी रोगों के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। अस्पताल में दवाइयां मुफ्त उपलब्ध हैं लेकिन आईसीयू में मरीजों की वेटिंग लिस्ट है। डॉक्टर मौसम बदलने के कारण वायरल संक्रमण को मुख्य वजह बता रहे हैं।
जागरण संवाददाता, बेतिया। हाल के दिनों में सुबह और शाम ठंड, मौसम का मिजाज बदलने के बाद तेज धूप और उमस भरी गर्मी से लोगों की परेशानी बढ़ गई है।
मौसम के कारण सबसे ज्यादा बच्चे और बुजुर्ग बीमारी के चपेट में आ रहे हैं। इससे सीजनल बीमारियों का प्रकोप बढ़ गया है। यही कारण है कि जीएमसीएच में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।
अस्पताल सूत्रों के मुताबिक विगत एक सप्ताह में करीब सात हजार मरीजों का ओपीडी में इलाज किया गया। जिसमें सर्वाधिक सर्दी, जुकाम, बुखार के अलावा पेट दर्द, शरीर दर्द, डायरिया, चर्म रोग, हार्ट सहित अन्य बीमारियों के मरीज शामिल है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
वहीं बी तथा सी ब्लॉक में संचालित आईपीडी में मरीजों की संख्या बढ़ी है। जिसके चलते सी-ब्लॉक में मेडिसीन विभाग, पीकू वार्ड सहित अन्य विभाग में सभी बेड फुल हैं। वहीं, 12 बेड का आईसीयू वार्ड भी भर्ती मरीजों से भरा पड़ा है।
जिसमें हार्ट, सांस संबंधी बीमारी और अन्य गंभीर रोग के मरीज शामिल हैंं। अस्पताल प्रबंधक शहनवाज ने बताया कि आईसीयू वार्ड में 07 वेटिंग चल रहा है। वेटिंग के आधार पर ही मरीजों को बेड उपलब्ध कराया जाता है।
ओपीडी में 125 और आईपीडी में 225 प्रकार की दवाइयां उपलब्ध
जीएमसीएच में जिले के अलावा इलाज कराने के लिए पड़ोसी देश नेपाल, पड़ोसी जिला पूर्वी चंपारण व गोपालगंज जिले के मरीज आते हैं। ऐसे में अस्पताल की ओर से मरीजों को इलाज के साथ समुचित सुविधाओं का लाभ मिले, इसके लिए पूरी तैयारी की गई है।
![]()
अस्पताल में उमड़ी मरीजों की भीड़। (जागरण)
अस्पताल प्रशासन के अनुसार मरीजों को दवा, भोजन, चिकित्सीय सेवा बिल्कुल मुफ्त दी जाती है। अस्पताल प्रबंधक की मानें तो ओपीडी और आईपीडी में सभी आवश्यक दवाइयों का स्टॉक पूरा है। ओपीडी में करीब 125 तथा आईपीडी में 225 प्रकार की दवाइयां उपलब्ध है।
पूर्व में ओपीडी में इलाज कराने के लिए आते थे औसतन 1000 से 1050 मरीज
पूर्व ओपीडी में औसतन प्रतिदिन 1000 से 1050 मरीज इलाज कराने आते थे। लेकिन, हाल के दिनों में सुबह-शाम ठंड और दिनभर उमस भरी गर्मी के कारण मरीजों की संख्या बढ़ गई। लेकिन, हाल के दिनों में करीब 450 से 500 मरीजों का इजाफा हुआ है।
अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. डीके मिश्रा ने बताया कि वायरल बुखार, सर्दी, जुकाम, खांसी, डायरिया अधिक लोग पीड़ित हो रहे हैं। मौसम का बदलाव इंफेक्शन और एलर्जी मरीजों के परेशानी का कारण है। वहीं, बीपी और हार्ट के बीमारी के भी मरीज इलाज के लिए आ रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।