Arwal News: अरवल में आसमानी आफत ने मचाई तबाही, पुआल पर ठनका गिरने से पति-पत्नी और बेटी की दर्दनाक मौत
अरवल जिले के वंशी थाना क्षेत्र के शादीपुर गांव में सोमवार शाम को एक दर्दनाक हादसा हुआ। पुआल पर गिरे ठनके से लगी आग में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की जलकर मौत हो गई। मृतकों में अवधेश यादव उनकी पत्नी राधिका देवी और बेटी रिंकू कुमारी शामिल हैं। यह हृदय विदारक घटना पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैला गई है।

जागरण संवाददाता, करपी (अरवल)। अरवल जिले के वंशी थाना क्षेत्र के शादीपुर गांव में सोमवार की शाम दिल दहलाने वाली घटना हुई।
आंधी-बारिश के बीच आसमानी बिजली गिरने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। तीनों का शव भी धू-धूकर जल गया।
दरअसल, घटना से पूर्व पिता-मां व पुत्री तीनों मिलकर खेत में चना की फसल काट रहे थे। तभी तेज बारिश आने पर बचने के लिए कुछ दूरी पर पुआल के टाल की ओट में छिप गए थे।
जहां आसमानी बिजली गिरने से पुआल में आग लग गई, जिसमें मौत के बाद तीनों का शव भी जल गया। मृतकों में शादीपुर गांव निवासी 48 वर्षीय अवधेश यादव, उनकी पत्नी 45 वर्षीय राधिका देवी तथा पुत्री 18 वर्षीय रिंकू कुमारी हैं।
काफी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू
घटनास्थल पर आग देख लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने आनन फानन डायल 112 व अग्निशमन विभाग को सूचना दी, पुलिस व दमकल कर्मियों ने पहुंचकर बारिश के बीच काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
हालांकि तबतक तीनों का शव काफी जल चुका था, जिसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अरवल भेजा गया।
ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कई दिनों से मौसम खराब होने के कारण परिवार के तीनों सदस्य चना की कटनी करने में जुटे थे, तभी तेज आंधी-बारिश के बीच आसमानी बिजली गिरने से हृदयविदारक घटना हो गई।
25 अप्रैल को रिंकू कुमारी की होनी थी शादी
ग्रामीणों ने बताया कि इसी 25 अप्रैल को रिंकू कुमारी की शादी थी। तीन बेटियों की पूर्व में शादी हो चुकी है। एक बेटा था, जिसकी मौत भी चार-पांच साल आग लगने से हो गई थी।
शादीपुर स्थित घर पर इस परिवार में अब कोई नहीं बचा। एक साथ पति-पत्नी व पुत्री की मौत से पूरे गांव में कोहराम मच गया।
जिन लोगों ने भी इस मंजर को देखा उनका कलेजा दहल उठा, शोरगुल से पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई।
यह भी पढ़ें-
Bihar Rain: बिहार में आसमानी आफत ने मचाया कोहराम; 4 जिलों में बिजली गिरने से 10 लोगों की मौत
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।