Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    '7 अप्रैल को बेगूसराय आ रहा हूं, आप भी White T-Shirt पहनकर आइए', राहुल की बिहार के युवाओं से अपील

    Rahul Gandhi राहुल गांधी 7 अप्रैल को बिहार में पलायन रोको-नौकरी दो पदयात्रा (Palayan Roko Naukri Do Yatra) में शामिल होंगे। वह बेगूसराय में इस यात्रा में शामिल होंगे और उसके बाद पटना में संविधान सम्मेलन में भाग लेंगे। राहुल गांधी ने बिहार के युवाओं से अपील की है कि वे इस यात्रा में शामिल हों और अपने सवालों को उठाएं।

    By Digital Desk Edited By: Piyush Pandey Updated: Sun, 06 Apr 2025 04:52 PM (IST)
    Hero Image
    राहुल गांधी ने वीडियो जारी कर बिहार के युवाओं से की अपील। (एक्स हैंडल)

    डिजिटल डेस्क, पटना। इस साल के आखिर तक बिहार में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं। विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार की सियासत गरमाई हुई है।

    सभी पार्टियों के नेताओं का इस समय बिहार में आना-जाना लगा हुआ है। कांग्रेस भी चुनाव से पहले बिहार में पूरी तरह से सक्रिय हो गई है।

    इसी कड़ी में कांग्रेस की पलायन रोको-नौकरी दो पदयात्रा में शामिल होने के लिए राहुल गांधी 7 अप्रैल को बेगूसराय पहुंच रहे हैं। जिसके लिए कार्यक्रम को लेकर तैयारी काफी तेज हो गई है।

    पदयात्रा में होंगे शामिल

    वहीं, NSUI के राष्ट्रीय प्रभारी डॉ. कन्हैया कुमार के नेतृत्व में चल रही इस पदयात्रा में वह शामिल होंगे। कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को गांधी बिहार आएंगे और तीन कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

    वे सबसे पहले बेगूसराय में 'पलायन रोको, नौकरी दो' यात्रा में शिरकत करेंगे और उसके बाद पटना में संविधान सम्मेलन में भाग लेंगे। इसके बाद वे पार्टी की एक बैठक में हिस्सा लेंगे।

    बिहार दौरे से पहले राहुल गांधी की राज्य के युवाओं से खास अपील की है। इसको लेकर उन्होंने एक्स पर एक वीडियो जारी किया है।

    उन्होंने वीडियो में कहा है कि बिहार के युवा साथियों, मैं 7 अप्रैल को बेगूसराय आ रहा हूं, पलायन रोको, नौकरी दो यात्रा में आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने के लिए।

    लक्ष्य है कि पूरी दुनिया को बिहार के युवाओं की भावना दिखे, उनका संघर्ष दिखे, उनका कष्ट दिखे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राहुल गांधी ने अपील करते हुए कहा कि आप सभी White T-Shirt पहन कर आइए, सवाल पूछिए, आवाज उठाइए।

    राहुल गांधी ने कहा कि आइए, हम मिलकर बिहार को अवसरों वाला राज्य बनाएं।

    यह भी पढ़ें-

    Bihar: सोमवार को पटना आएंगे राहुल गांधी, कांग्रेस में तेज हुई हलचल; इस कार्यक्रम की तैयारी में जुटे सभी नेता

    'हमारी सरकार बनी तो कूड़ेदान में होगा वक्फ बिल', तेजस्वी यादव ने कहा- मुसलमानों के बाद निशाने पर होंगे हिंदू