Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Bihar Politics: 'बिहार का युवा चाहता है...', राहुल गांधी ने सरकार पर किया तीखा प्रहार

    Updated: Sun, 20 Jul 2025 12:04 PM (IST)

    बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी बिहार सरकार पर लगातार हमले कर रहे हैं खासकर विधि-व्यवस्था और रोजगार के मुद्दे पर। उन्होंने कहा कि बिहार का युवा भाषणों में नहीं रोजगार में भविष्य चाहता है। राहुल ने रोजगार मेले का हवाला देते हुए भाजपा और नीतीश सरकार पर बेरोजगारी बढ़ाने का आरोप लगाया और युवाओं के पलायन पर चिंता जताई।

    Hero Image
    राहुल गांधी ने रोजगार को लेकर बिहार सरकार पर किया हमला। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टियों की गतिविधियां जोर पकड़ रही हैं। प्रदेश कांग्रेस भी इस चुनाव में एक मंजे हुए खिलाड़ी की भांति चुनाव मैदान में अपनी गतिविधियां बढ़ा रही है।

    प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व के साथ ही पार्टी के कई केंद्रीय स्तर के नेता यहां तक की पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी बिहार को काफी गंभीरता से रहे हैं।

    वे लगातार बिहार सरकार की गतिविधियों, विधि-व्यवस्था जैसे मुद्दे को लेकर सत्तापक्ष पर हमले कर रहे हैं। यहीं नहीं चुनाव के ठीक पहले उनके बिहार दौरे की संख्या भी बढ़ी है।

    भाषण नहीं रोजगार में भविष्य चाहता है युवा- राहुल

    पहले विधि-व्यवस्था का मसला उठाकर बिहार को क्राइम कैपिटल ऑफ इंडिया बताने वाले राहुल गांधी ने अब रोजगार के मुद्दे पर घेरा है। राहुल गांधी ने रविवार को अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट डालकर कहा कि बिहार का युवा भाषणों में नहीं बल्कि रोजगार में अपना भविष्य चाहता है। शनिवार को युवा कांग्रेस की ओर से आयोजित रोजगार मेला का आयोजन किया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकार ने बिहार को बेरोजगारी की आग में झोंका

    इस रोजगार मेले का हवाला देकर राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा कि रोजगार मेला में उमड़ा यह जनसैलाब सिर्फ भीड़ नहीं, एक संदेश है कि बिहार का युवा रोजगार चाहता है। भाजपा और नीतीश सरकार ने बिहार को जिस बेरोजगारी की आग में झोंका, वहां से लाखों युवाओं को रोजी-रोटी के लिए पलायन करना पड़ता है।

    अपना गांव, अपना परिवार सब कुछ पीछे छोड़ना पड़ता है। बिहार के युवाओं को कर्मठ, काबिल और होनहार बताते हुए कहा कि उन्हें बस जरूरत स्थानीय सम्माननीय रोजगार की है।

    उन्होंने लिखा कि अब बदलाव की शुरुआत हो चुकी है। कांग्रेस महा गठबंधन सिर्फ आश्वासन नहीं, समाधान लेकर आया है। हमारा फोकस साफ है हुनर का हक, हर युवा को रोजगार, पलायन रुके और हर परिवार साथ रहे। बिहार इसी रास्ते समृद्ध बनेगा।

    यह भी पढ़ें- बिहार विधानसभा का मानसून सत्र कल से शुरू, विपक्ष इन मुद्दों पर करेगी सरकार का घेराव

    यह भी पढ़ें- बिहार चुनाव से पहले नीतीश कुमार को झटका, एक और कद्दावर नेता ने छोड़ी JDU; बोले- NDA के साथ रहूंगा