आधी रात पहुंची गाड़ियां और खाली होने लगा राबड़ी देवी का सरकारी आवास, 1 महीने पहले मिला था नोटिस
Bihar Politics: पटना में राबड़ी आवास से छोटे-मोटे सामान हटाने का क्रम शुरू हो गया है। गुरुवार रात को छोटी गाड़ियां 10 सर्कुलर रोड स्थित सरकारी आवास पहु ...और पढ़ें

राबड़ी देवी। (फाइल फोटो)
डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में राबड़ी आवास से छोटे-मोटे सामान हटाने का क्रम शुरू हो गया है। गुरुवार रात को छोटी गाड़ियां पटना में 10 सर्कुलर रोड स्थित सरकारी आवास (राबड़ी आवास) पहुंचीं।
इन गाड़ियों से सामान को गोला रोड स्थित गौशाला में शिफ्ट किया गया। वहां से उसे दूसरी जगह पर शिफ्ट किया जाएगा।
गुरुवार रात को राबड़ी आवसा से छोटी गाड़ियों में पेड़-पौधे व अन्य छोटे सामान निकालकर शिफ्ट किया गया है। सामान की शिफ्टिंग तब हो रही है जब आरजेडी सुप्रीमों लालू यादव दिल्ली में है, वहीं तेजस्वी यादव भी इस समय पटना में नहीं है। फिलहाल आरजेडी की तरफ से सामान शिफ्ट करने की कोई पुष्टि नहीं की गई है।
1 महीना पहले मिला था नोटिस
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 जीतकर एक बार फिर से बिहार में एनडीए ने अपनी सरकार बनाई है। लालू परिवार को 20 साल बाद सरकारी आवास (राबड़ी आवास) खाली करने का नोटिस मिला है। 25 नवंबर को बिहार भवन निर्माण विभाग ने उनको ये नोटिस भेजा था।
परिवार में आया था भूचाल
बिहार चुनाव में करारी हार के बाद लालू परिवार में टूट की खबरें सामने आईं। लालू यादव की बेटी रोहिणी ने रोते-रोते राबड़ी आवास को छोड़ दिया था।
पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा था कि मेरा कोई परिवार नहीं है। तेज प्रताप यादव को बिहार विधानसभा चुनाव के पहले से ही लालू यादव ने पार्टी और परिवार से बाहर कर दिया था।
यह भी पढ़ें- कैसी है लालू यादव की हालत? दिल्ली के अस्पताल में हुई थी सफल सर्जरी; मीसा भारती ने दिया अपडेट

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।