PUSU Election Result 2025: PU छात्रसंघ चुनाव में पहली बार लड़कियों का दबदबा, ABVP की मैथिली मृणालिनी बनी अध्यक्ष
पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के नतीजे जारी हो गए हैं। अध्यक्ष पद पर एबीवीपी की मैथिली मृणालिनी को जीत मिली है। उन्होंने एनएसयूआइ के मनोरंजन कुमार राजा को हराया। सेंट्रल पैनल के अन्य चार पदों में दो पदों पर एनएसयूआइ और दो पदों पर निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है। शनिवार को ही छात्रसंघ चुनाव के लिए वोटिंग हुई थी।

जागरण संवाददाता, पटना। पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष पद पर एबीवीपी ने जीत दर्ज की है। हालांकि, सेंट्रल पैनल के अन्य चार पदों के लिए हुए चुनाव में ABVP को हार का सामना करना पड़ा। दो पदों पर एनएसयूआइ और दो पदों पर निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है।
मैथिली मृणालिनी बनी अध्यक्ष
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की मैथिली मृणालिनी पीयू छात्रसंघ के अध्यक्ष पद का चुनाव जीतने वाली पहली महिला प्रत्याशी हैं। मैथिली को 3524 वोट मिले। वहीं, दूसरे स्थान पर एनएसयूआइ के मनोरंजन कुमार राजा रहे। मनोरंजन को 2921 वोट मिले। शनिवार को ही दिन में इसके लिए मत डाले गए थे।
पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में हुआ 45 फीसदी मतदान
पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में शनिवार को सिर्फ 45.25 प्रतिशत विद्यार्थियों ने ही मतदान में भाग लिया। 19 हजार 59 मतदाताओं में से आठ हजार 625 ने मतदान किया। पिछले तीन चुनावों में यह सबसे कम मतदान प्रतिशत रहा।
इससे पहले साल 2022 में 54.38 प्रतिशत, 2019 में 58.59 प्रतिशत और 2018 में 57.19 प्रतिशत मतदान हुआ था।
8625 मतदाताओं ने सेंट्रल पैनल के पांच पद अध्यक्ष, उपाध्याक्ष, महासचिव, संयुक्त सचिव और कोषाध्यक्ष के साथ-साथ अपने कॉलेज और विभाग के काउंसलर के लिए मतदान किया।
- पटना साइंस कॉलेज में सबसे अधिक 61.80 प्रतिशत मतदान हुआ,यहां एक हजार 563 मतदाताओं में 966 ने मतदान किया।
- सबसे कम मतदान कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड क्राफ्ट में हुआ। यहां काउंसलर के पद के सभी नामांकन को विविध कारणों से रद कर दिया गया था। इस कारण यहां काउंसलर पद के लिए मतदान नहीं हुआ।
सेंट्रल पैनल के पांचों पदाधिकारी के सिर्फ 17.69 प्रतिशत मतदान हुआ। कॉलेज में 260 मतदाताओं में सिर्फ 46 ने वोट किया। मतदान का प्रतिशत सुबह 10:00 बजे के बाद बढ़ा। पहले दो घंटे में मतदान प्रतिशत का आंकड़ा दहाई में नहीं पहुंचने पर प्रत्याशी व समर्थकों ने मोबाइल से मतदान देने के लिए आग्रह प्रारंभ किया।
एकंगरसराय : छात्र संघ चुनाव में आर्यन राज और अनुराधा कुमारी की जीत
पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में दरभंगा हाउस सोशल साइंस विभाग के काउंसलर पद पर एकंगरसराय प्रखंड निवासी एवं छात्र जदयू के प्रदेश सचिव आर्यन राज ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में शानदार जीत दर्ज की है।
वहीं, मगध महिला कालेज से काउंसलर पद पर एकंगरसराय प्रखंड के चौरई गांव निवासी अनुराधा कुमारी ने भी जीत हासिल कर पूरे एकंगरसराय प्रखंड क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
ये भी पढ़ें
BPSC 70th Exam: किसने BPSC छात्रों को आंदोलन के लिए उकसाया? JDU के नए खुलासे ने मचाई खलबली
Patna News: अंडर-23 क्रिकेट टूर्नामेंट में औरंगाबाद की बुरी हार, कैमूर ने 137 रनों से जीता मैच
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।