बिहार चुनाव से पहले और मजबूत हुई कांग्रेस, मेयर पति ने समर्थकों संग थामा दामन
Bihar Politics बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी नए सदस्यों को जोड़कर अपने संगठन को मजबूत कर रही है। पूर्णिया के सामाजिक कार्यकर्ता और मेयर पति ने अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस की सदस्यता ली। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि इससे पूर्णिया में कांग्रेस को मजबूती मिलेगी।

राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के पूर्व कांग्रेस संगठन को मजबूत करने के इरादे से नए लोगों को पार्टी से जोड़ रही है।
इसी कड़ी में रविवार को कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में आयोजित एक मिलन समारोह में पूर्णिया के सामाजिक कार्यकर्ता और मेयर पति जितेंद्र कुमार ने अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने उन्हें पार्टी की सदस्यता देने के बाद कहा कि नए लोगों के कांग्रेस में आने से पूर्णिया में कांग्रेस पार्टी को मजबूती मिलेगी।
हमारे नेता राहुल गांधी के सामाजिक न्याय और बिहार की बेहतरी के लिए जारी संघर्ष को देखते हुए पार्टी की नीतियों और सिद्धांतों को अपनाया है।
मिलन समारोह में शकील अहमद खान, मदन मोहन झा, अंशुल अभिजीत, मोतीलाल शर्मा, राजेश राठौर, मंजीत आनंद साहू, रोशन कुमार सिंह समेत दूसरे नेता उपस्थित रहे।
कांग्रेस का वादा, सत्ता में आए तो दूर होगी मुसहर-भुइयां समाज की समस्याएं
वहीं, बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने कहा है कि कांग्रेस यदि सत्ता में आई तो मुसहर-भुइयां समाज के लोगों की हर समस्या दूर की जाएगी। वे रविवार को जगजीवन राम शोध संस्थान में आयोजित मुसहर भुइयां विकास परिषद के सम्मेलन में बोल रहे थे।
सम्मेलन का आयोजन इन समुदाय के लोगों की समस्याओं को चुनाव में मुद्दा बनाने के लिए आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में दशरथ मांझी के पुत्र भगीरथ मांझी भी शामिल हुए।
दशरथ मांझी का नमन करते हुए राजेश राम ने कहा कि मुसहर और भुइयां समाज आज सर्वाधिक पिछड़ा है। ये समाज शिक्षा और रोजगार तक से वंचित है। उन्होंने आह्वान किया कि वे कांग्रेस को सत्ता में लाए ताकि इस समाज के लोगों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ा जा सके।
उन्होंने राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे का हवाला देकर कहा कि हमारे यह नेता लगातार सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ रहे हैं।
आरक्षण के दायरे को बढ़ाने की वकालत करते हुए उन्होंने कहा कि जिसकी जितनी भागीदारी उसकी उतनी हिस्सेदारी को जब तक हमलोग लागू नहीं कर देते तब तक हम अपनी इस समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों से मुक्त नहीं हो सकते।
कार्यक्रम में उमेश मांझी, स्नेहाशीष वर्धन पाण्डेय, सौरभ सिन्हा सहित अन्य नेता मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें-
'अभी तो हम ही विधायक हैं...,' तेज प्रताप के एलान पर आया महुआ विधायक का रिएक्शन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।