Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'अभी तो हम ही विधायक हैं...,' तेज प्रताप के एलान पर आया महुआ विधायक का रिएक्शन

    By Agency Edited By: Piyush Pandey
    Updated: Sun, 27 Jul 2025 07:47 PM (IST)

    बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। राजद से निष्कासित तेज प्रताप यादव ने महुआ विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की है जिससे सियासी माहौल और भी गरमा गया है। वर्तमान राजद विधायक मुकेश रोशन ने कहा कि वे पार्टी के फैसले के साथ हैं और जनता का आशीर्वाद उन पर बना रहेगा।

    Hero Image
    महुआ विधायक का रिएक्शन आया सामने। (पीटीआई)

    एजेंसी, पटना। बिहार में आने वाले महीनों में विधानासभा चुनाव होने हैं। अभी विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान नहीं हुआ है। लेकिन सभी पार्टियां बिहार में एक्टिव हो गई हैं और वोटरों को लुभाने के लिए ऐड़ी चोटी का जोर लगा रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बार के चुनाव में एनडीए और महागठबंधन के बीच सीधा मुकाबला देखा जा रहा है। वहीं, राजद से निष्काषित किए जाने के बाद तेज प्रताप यादव भी बिहार की राजनीति में लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं।

    मीडिया से बातचीत के दौरान तेज प्रताप यादव ने एलान किया कि वह महुआ विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे। तेज प्रताप यादव पूरी तरह बदले-बदले नजर आए और उनकी टोपी का कलर भी बदला हुआ था। तेज प्रताप यादव के इस घोषणा के बाद से सियासी हलचल तेज हो गया है।

    बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव द्वारा आगामी बिहार चुनाव में महुआ विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवारी की घोषणा के बाद आज महुआ से वर्तमान राजद विधायक मुकेश रोशन ने मीडिया से बातचीत की।

    उन्होंने कहा कि मैं राजद का सिपाही हूं और हमारे नेता लालू यादव और तेजस्वी यादव हैं। वह जो भी फैसला लेंगे, वह सबको स्वीकार्य होगा। महुआ की जनता ने मुझे पहले भी आशीर्वाद दिया है और आगे भी आशीर्वाद देगी।

    यह भी पढ़ें-

    'महुआ सीट से निर्दलीय लड़ूंगा विधानसभा चुनाव', तेज प्रताप यादव का बड़ा एलान; टोपी का कलर भी बदला